[caption id="attachment_24046" align="aligncenter" width="116"] प्रदीप थपलियाल[/caption] रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर प्रदीप थपलियाल का नाम सर्वाधिक चर्चा में हैं। वर्तमान में वे जखोली के ब्लाक प्रमुख भी है। अच्छा खासा जनाधार रखने वाले थपलियाल बीते चुनावों में भी अपनी दावेदारी जता चुके है। लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व में जिला पंचायत रह चुकी लक्ष्मी राणा को टिकट देकर उनके मंसूबों पर पानी भेर दिया था। लेकिन उस चुनाव में लक्ष्मी राणा भाजपा के प्रत्याशी भरत चैधरी से चुनाव हार गई। इस बार भी सुश्री

Featured Image

लक्ष्मी राणा अपनी दावेदारी जता रही है लेकिन विगत हार से पार्टी उनकी दावेदारी पर जरूर विचार करेगी। ऐसे में प्रदीप थपलियाल पार्टी के सामने बड़ा नाम है। पार्टी के समर्पित सिपाही रहे चुके थपलियाल का जखोली क्षेत्र के बड़े वोटबैंक पर भी अच्छा खासा प्रभाव है। युवा प्रत्याशी के रूप में अंकुर रौथाण और पूर्व में विधायक रह चुके मातबर सिंह कण्डारी भी बड़े जनाधार पर पकड़ रखने से सुर्खियों में है। भाजपा में मची रार से इस बार कांग्रेस को रूद्रप्रयाग में फायदा मिल सकता है। [caption id="attachment_23857" align="alignnone" width="100"] दीपक बेंजवाल[/caption]