उत्तराखण्ड सरकार में बतौर उपाध्यक्ष राज्यमंत्री  श्री बद्री केदार मंदिर रह चुके अशोक खत्री केदारघाटी के चुनावी रण में भाजपा के दिग्गज महारथी है। अगस्त्यमुनि निवासी अशोक खत्री पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए किए गए अपने विकास कार्यो के लिए जनता के बीच खासी लोकप्रियता बटोर चुके है। श्री बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रहते हुए धार्मिक स्थलों के विकास में वो लगातार सक्रिय रहे है। पूर्व सीएम भुवन चन्द्र खण्डूड़ी के खास माने जाने वाले अशोक खत्री भाजपा संगठन में भी निरन्तर सक्रिय है। छात्र जीवन के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे से जुड़ने के बाद अगस्त्यमुनि मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो, जिलाध्यक्ष भाजयुमो, चमोली की जिम्मेदारी सौपी गयी। वर्ष 1995-97 में भाजयुमो में मंत्री और वर्ष 1997-2003 में / जिला महामंत्री, रूद्रप्रयाग का दायित्व

Featured Image

मिला। वर्ष 2005 में स्थायी सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति भाजपा के रूप में पार्टी की सेवा का अवसर मिला। जिसके उपरांत संरक्षक, उत्तरांचल क्रिकेट एसोशियेशन, जिला रूद्रप्रयाग एवं निदेशक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम का दायित्व भी संभाल चुके है। वर्ष 2013 में पार्टी के टिकट पर अगस्त्यमुनि से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और पूरे प्रदेश में सर्वाधिक वोट प्रतिशत के साथ जीतने का रिकार्ड भी बनाया। प्रश्न: आपका संक्षिप्त परिचय, अपने राजनीतिक सफर के बारे में बताइये?  उत्तर: मेरा जन्म 24 जून 1968 को अगस्त्यमुनि, जिला रूद्रप्रयाग में हुआ, मेरे पिता स्व0 राधाकृष्ण खत्री एक व्यवसायी थी, जिससे जनता के साथ उनका बेहतर संवाद था। मेरी प्रारभिक शिक्षा अगस्त्यमुनि से हुई, रसायन शास्त्र से एमएससी करने के बाद मै अपने पैत्रक व्यवसाय से जुड़ गया। छात्र जीवन के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे से जुड़ने का अवसर मिला, छात्र राजनीति के दौरान छात्रों की समस्याओं के समाधान करने के लिए आंदोलनों का नेतृत्व भी किया। वर्ष 1991-93 में मुझे भाजयुमो अगस्त्यमुनि मण्डल का अध्यक्ष बनाया गया, वर्ष 1993-95 में भाजयुमो जिला चमोली के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी, इस दौरान राज्य आंदोलन की लहर भी उठी और वर्ष 1994 में मुझे उत्तराचंल प्रदेश संघर्ष समिति, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि अध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 1995-97 में भाजयुमो में मंत्री और वर्ष 1997-2003 में / जिला महामंत्री, रूद्रप्रयाग का दायित्व मिला। वर्ष 2005 में स्थायी सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति भाजपा के रूप में पार्टी की सेवा का अवसर मिला। मैं बतौर संरक्षक, उत्तरांचल क्रिकेट एसोशियेशन, जिला रूद्रप्रयाग एवं वर्ष 2000-02 में निदेशक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम का दायित्व भी संभाल चुका हूँ। वर्ष 2013 में पार्टी के टिकट पर मैंने अगस्त्यमुनि से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और पूरे प्रदेश में सर्वाधिक वोट प्रतिशत के साथ जीतने का रिकार्ड भी बनाया। प्रश्न: अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में आप केदारघाटी में खासे लोकप्रिय भी हुए थे, आपकी लोकप्रियता को देखकर पार्टी आपको टिकट देती है तो आप किन मुद्दों के साथ जनता के बीच पहुंचेगे? उत्तर: मेरा राजनीति में प्रवेश करने का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है, पार्टी मुझे विधायक का टिकट देती है तो पूरे मनोयोग से केदारघाटी की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। केदारघाटी के सभी गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ना, पेयजल उपलब्ध करवाना, स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उचित दोहन कर युवाओं को रोजगार, क्षेत्र में पशुपालन से डेयरी उद्योग की सम्भावनाओं के चारा बैंक स्थापित करना, पाल्ट्री फार्म कुक्कट पालन को बढ़ावा देना, कालीमठ घाटी में बैंक की स्थापना, केदरघाटी की प्रमुख केन्द्र एवं यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के कारण गुप्तकाशी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सीएचसी की स्थापना करवाना, अस्पतालों मंे रिक्त चिकित्सकों के नियुक्ति एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए केदारघाटी में मेडिकल काॅलेज की स्वीकृत करवाना, कार्तिक स्वामी एवं मनणी;रांसीद्ध पर्यटन सर्किट को विकसित करवाना, तल्ला नागपुर क्षेत्र में डिग्री काॅलेज की स्थापना के लिए प्रयास। [caption id="attachment_23857" align="alignleft" width="150"] दीपक बेंजवाल, सम्पादक[/caption] दीपक बेंजवाल