[caption id="attachment_23858" align="alignleft" width="150"] हरीश गुसाईं,[/caption] भीषण ठण्ड के बाबजूद चुनाव आयोग ने अधिकतर चुनाव फरवरी माह में ही करायें हैं

Featured Image

चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में मतदान की तिथि 14 फरवरी निश्चित की है। पहाड़ी जनपदों में भीषण शीत लहर के चलते मतदान की तिथि बदलने की मांग उठने लगी है। तिथि बदलने के पीछे ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी बढ़ना एक कारण रहा है। यूं तो फरवरी माह में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप भी लगते हैं कि वह पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों का आकलन नहीं करता है। केवल मैदानी क्षेत्रों को लेकर ही मतदान की तिथि घोषित करता है। दसअसल पहाड़ी क्षेत्रों में फरवरी माह में ठण्ड अपने चरम पर रहती है। कई जगहों पर मतदान केन्द्र भी तीन से पांच किमी की दूरी पर स्थित होते हैं। ऐसे में मतदान करने के लिए ग्रामीण कम ही घरों से निकल पाते हैं। इसके साथ ही विगत कुछ चुनावों से प्रचार हेतु आयोग केवल 14 दिन का समय ही उम्मीदवार को देता है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों कीे विकट भौगोलिक परिस्थितियों में केवल बड़े दल का प्रत्याशी ही सही ढ़ग से प्रचार कर पाता है। जनसंख्या घनत्व कम होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हेतु सड़क एवं अन्य साधन न होने से एक दिन में उम्मीदवार बहुत कम मतदाताओं तक पंहुच पाता है। ऐसे में केवल 14 दिनों में प्रत्येक गांव तक पंहुचना और अपना चुनाव चिह्न मतदाता तक पंहुचाना उसके लिए किसी पहाड़ चढ़ने जैसा होता है। ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रचार हेतु अधिक दिन की मांग भी करते रहे हैं। परन्तु इन सबके बाबजूद चुनाव आयोग हर बार फरवरी माह में ही चुनाव कराता रहा है। आंकड़ों की नजर से देखें तो मध्यावधि चुनावों को छोड़कर चुनाव आयोग ने अधिकतर फरवरी में ही चुनाव कराना मुफीद समझा है। ऐसी स्थिति में लगता नहीं कि चुनाव आयोग तिथियों में बदलाव करेगा। यहां देखें आजादी के बाद से अभी तक उत्तराखण्ड में किस तिथि को हुए मतदान विधान सभा चुनाव तिथि दिवस 1952 28.03.1952 शुक्रवार 1957 25.02.1957 सोमवार 1962 19.02.1962 सोमवार 1967 21.02.1967 मंगलवार 1969 05.02.1969 बुद्धवार (मध्यावधि चुनाव) 1974 24.02.1974 रविवार 1977 06.10.1977 गुरूवार (मध्यावधि चुनाव) 1980 28.05.1980 बुद्धवार (मध्यावधि चुनाव) 1985 03.02.1985 रविवार 1989 22.11.1989 बुद्धवार (मध्यावधि चुनाव) 1991 20.05.1991 शुक्रवार (मध्यावधि चुनाव) 1993 18.11.1993 गुरूवार (मध्यावधि चुनाव) 1996 10.07.1996 बुद्धवार 2002 14.02.2002 गुरूवार 2007 21.02.2007 बुद्धवार 2012 30.01.2012 सोमवार 2017 15.02.2017 बुद्धवार 2022 14.02.2022 सोमवार अगली बार हम आपको बतायेंगे कि आजादी के बाद से अब तक केदारनाथ सीट पर कितना रहा हार जीत का अन्तर और कितना रहा मतदान प्रतिशत। इसे जानने के लिए बने रहिए हमारे पोर्टल ”ठेठ पहाड़ से ...... दस्तक पहाड़ की” के साथ।