केदारनाथ विधानसभा में 89,473 मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता, चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क
1 min read21/01/2022 4:28 pm
केदारनाथ विधानसभा को 2 जोन, 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जबकि पूरी विधानसभा में 173 पोलिंग बूथ बनाये गये है जिनमें ऊखीमठ तहसील में 109 , बसु केदार तहसील में 23 तथा रुद्रप्रयाग तहसील में 41 पोलिंग बूथ बनाये गये है। केदारनाथ विधानसभा में इस बार 45,518 महिलायें तथा 43,955 पुरुष कुल मिलाकर 89,473 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
आगामी 14 फरवरी को सम्पन्न होने वाले राज्य के पांचवे विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जनपद की सीमाओं पर मोहनखाल व मक्कू बैण्ड में चैक पोस्ट लगाकर आवाजाही करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोकसभा के बाद इस बार लगभग 22 सौ अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। आगामी 14 फरवरी को सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा केदारनाथ विधानसभा को 2 जोन, 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जबकि पूरी विधानसभा में 173 पोलिंग बूथ बनाये गये है जिनमें ऊखीमठ तहसील में 109 , बसु केदार तहसील में 23 तथा रुद्रप्रयाग तहसील में 41 पोलिंग बूथ बनाये गये है। केदारनाथ विधानसभा में इस बार 45,518 महिलायें तथा 43,955 पुरुष कुल मिलाकर 89,473 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोकसभा में के एवज में इस बार लगभग 22 सौ अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। किसी भी अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा 6 उडन दस्ता टीमों का गठन किया गया है जिनमें 3 टीमें दिन में तथा 3 टीमें रात्रि के समय पूरी विधानसभा क्षेत्र में गश्त कर कड़ी नजर रखें हुए है। जानकारी देते हुए रिटरिंग आफिसर / उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूरी केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत चिलौण्ड, चौमासी व गौण्डार पोलिंग बूथ संचार सुविधा से वंचित है जबकि तोषी, त्रियुगीनारायण, चौमासी, रासी, गौण्डार तथा तुंगनाथ घाटी के सीमान्त गाँव के हिमाच्छादित पोलिंग बूथ है। उन्होंने बताया कि इस बार नगर क्षेत्रान्तर्गत अगस्तमुनि में महिला व दिव्यागजनो के लिए पोलिंग बूथ तथा ऊखीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत आदर्श बूथ बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरी विधानसभा में 1754 मतदाता 80 उम्र पार के है जबकि 953 दिव्यांग मतदाता है सभी के लिए घरों में मतदान करने की प्रक्रिया जारी है तथा यदि वह पोलिंग बूथ पर आकर मतदान करता है तो वह उसकी इच्छा पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 65:77 प्रतिशत मतदान हुआ था तथा उस समय नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जबकि वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में 60:50 प्रतिशत मतदान हुआ था तथा उस समय भी नौ प्रत्याशी समर में थे।
Advertisement

Advertisement

लक्षमण नेगी / ऊखीमठ
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ विधानसभा में 89,473 मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता, चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129