केदारनाथ में 6 और रुद्रप्रयाग में 7 प्रत्याशियों ने प्राप्त किए निर्देशन पत्र.. जानिए किन 13 दिग्गजों ने पहले ही दिन लिया निर्देशन-पत्र
1 min read21/01/2022 5:08 pm
केदारनाथ में विधायक मनोज रावत, निर्दलीय कुलदीप रावत सहित अन्य 4 दावेदारों ने प्राप्त किये नाम निर्देशन पत्र
रुद्रप्रयाग में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी किशोरी नंदन डोभाल सहित अन्य 6 दावेदारों ने लिए पहले ही दिन लिए नाम निर्देशन-पत्र
Advertisement
Advertisement
Read Also This:
Advertisement

आगामी विधानसभा चुनाव नामांकन की प्रक्रिया के प्रथम दिन जनपद की दोनों विधान सभाओं के लिए कुछ 13 नाम निर्देशन-पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि 07-केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र से आज 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए जिसमें राम प्रसाद उनियाल पुत्र कुलानंद निर्दलीय, कुलदीप सिंह रावत पुत्र मदन सिंह रावत निर्दलीय, मनोज कुमार पुत्र शंकर लाल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटी, मनोज रावत पुत्र फकीर रावत कांग्रेस पार्टी, राजाराम सेमवाल पुत्र नारायण दत्त सेमवाल भारत की काॅम्यूनिस्ट (माॅक्र्सवादी), देवेश नौटियाल पुत्र अनसूया प्रसाद नौटियाल निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया कि विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग से आज 07 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए, जिसमें सुदीप नेगी पुत्र गुलाब सिंह नेगी निर्दलीय, भगवती प्रसाद पुत्र अनूसया प्रसाद निर्दलीय, धनीराम थपलियाल पुत्र जगदीश प्रसाद निर्दलीय, महावीर सिंह जगवाण पुत्र जसपाल सिंह निर्दलीय, किशोरी नंदन डोभाल पुत्र दक्षिण दत्त डोभाल आम आदमी पार्टी, वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रमेश प्रकाश शाह बहुजन मुक्ति पार्टी, लक्ष्मण सिंह रावत पुत्र मदन सिंह निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ में 6 और रुद्रप्रयाग में 7 प्रत्याशियों ने प्राप्त किए निर्देशन पत्र.. जानिए किन 13 दिग्गजों ने पहले ही दिन लिया निर्देशन-पत्र
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129