ऊखीमठ / लक्ष्मण सिंह नेगी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 13037 मत लेकर दूसरे स्थान पर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने आज विधिवत नामांकन कर दिया है। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल - मालाओं से भव्य स्वागत किया! नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने ऊखीमठ मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता का आर्शीवाद लेते हुए कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य मकसद स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना तथा केदार घाटी में लघु उद्योग स्थापित करना है।

Featured Image

उन्होंने स्थानीय जनता का आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को सम्पन्न होने जा रहे राज्य के पांचवे विधानसभा चुनाव में यदि आप लोगो का प्यार, प्रेम और सौहार्द मिला तो केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या का निराकार करने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी जिससे लोगों को उच्च शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पलायन न करना पडे़। उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये है क्षेत्र के अन्तर्गत सभी तीर्थ व पर्यटक स्थलों को विश्व मानचित्र लाने के प्रयास किये जायेंगे जिससे स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके तथा बेरोजगारों के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने समय - समय पर यहाँ भोली जनता को छला है इसलिए आज जनता स्वयं महसूस कर रही है तथा जनता ने राष्ट्रीय दलों को सबक सिखाने की ठान ली है। कहा कि आज मंहगाई आसमान पर होने के कारण गरीब लोग दो जून की रोटी के लिए मोहताज बने हुए है। इस मौके पर प्रधान संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति चमोला, लवीश राणा, बीरेन्द्र बिष्ट, विक्की आनन्द, अवधेश रावत, जगदीश पुजारी, भक्त दर्शन रावत, विनोद अंथवाल, कैलाश उनियाल सीमित संख्या में समर्थक मौजूद थे!