विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार 11 नामों पर घोषणा हुई है जिनमें प्रोजेक्टड सीएम हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ेगे। डा हरक सिंह रावत का नाम इसमें शामिल नहीं है जबकि उनकी पुत्रवधू अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट दिया गया। देखें पूरी सूची - डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा

Featured Image

कैंट- सूर्यकांत धस्माना ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला ज्वालापुर – बरखा रानी झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती खानपुर – सुभाष चौधरी लक्सर – अंतरिक्ष सैनी रामनगर – हरीश रावत लालकुआं – संध्या डालाकोटी कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं इस सूची के साथ कांग्रेस ने अब तक 53+11 कुल 64 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर है। अब 6 सीटो पर घोषणा हो बाकि है, जिसमें बहुचर्चित चौबट्टाखाल सीट है, जहां से कांग्रेस सतपाल महाराज के खिलाफ डा हरक सिंह रावत को मैदान में उतार सकती है।