टिकट आवंटन को लेकर बढ़ते विरोध से पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अभी भी कोई बड़ा निर्णय लेकर चौंका सकती है।

Featured Image

कांग्रेस की पहली लिस्ट में शामिल 59 नामों और दूसरी लिस्ट के 11 नामों में से 25 सीटों पर असंतोष सुलग रहा है। इनमें यमुनोत्री, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, घनसाली, सहसपुर, रायपुर, बीएचईएल रानीपुर, यमकेश्वर, गंगोलीहाट, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर, झबरेड़ा, खानपुर, लैंसडौन, लालकुआं, रामनगर, कालाढुंगी विधानसभा सीट शामिल हैं। इनमें से कई सीटों पर नाम घोषित होने के बाद भी सिंबल रोक दिया गया है। रूद्रप्रयाग सीट पर उपजा भारी असंतोष भी सुर्खियों में है, जहां पार्टी के दिग्गज नेता और सीट से प्रबल दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, भेषज संघ के जिलाध्यक्ष युवा नेता अंकुर रौथाण, वीरेंद्र बुटोला समेत कई नेता घोषित प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के विरोध में आ गये है। बढ़ते विरोध से पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी अभी भी कोई बड़ा निर्णय लेकर चौंका सकती है। हालांकि प्रदीप थपलियाल नामांकन पत्र खरीद चुके हैं और संभवतः कल नामांकन पत्र दाखिल भी कर सकते हैं। इधर उनके विरोध में उतरे कांग्रेस के युवा नेता अंकुर रौथाण ने पार्टी हाईकमान से बातचीत और बदलाव का संकेत दिया है। ऐसे में देखना होगा कि पार्टी इतने कम समय में क्या निर्णय लेती है।