कट सकता है प्रदीप थपलियाल का टिकट? जानिए किन 25 सीटों पर है असंतोष, कांग्रेस बदल सकती है प्रत्याशी
1 min read26/01/2022 8:52 pm
टिकट आवंटन को लेकर बढ़ते विरोध से पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अभी भी कोई बड़ा निर्णय लेकर चौंका सकती है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में शामिल 59 नामों और दूसरी लिस्ट के 11 नामों में से 25 सीटों पर असंतोष सुलग रहा है। इनमें यमुनोत्री, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, घनसाली, सहसपुर, रायपुर, बीएचईएल रानीपुर, यमकेश्वर, गंगोलीहाट, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर, झबरेड़ा, खानपुर, लैंसडौन, लालकुआं, रामनगर, कालाढुंगी विधानसभा सीट शामिल हैं। इनमें से कई सीटों पर नाम घोषित होने के बाद भी सिंबल रोक दिया गया है।
रूद्रप्रयाग सीट पर उपजा भारी असंतोष भी सुर्खियों में है, जहां पार्टी के दिग्गज नेता और सीट से प्रबल दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, भेषज संघ के जिलाध्यक्ष युवा नेता अंकुर रौथाण, वीरेंद्र बुटोला समेत कई नेता घोषित प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के विरोध में आ गये है। बढ़ते विरोध से पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी अभी भी कोई बड़ा निर्णय लेकर चौंका सकती है। हालांकि प्रदीप थपलियाल नामांकन पत्र खरीद चुके हैं और संभवतः कल नामांकन पत्र दाखिल भी कर सकते हैं। इधर उनके विरोध में उतरे कांग्रेस के युवा नेता अंकुर रौथाण ने पार्टी हाईकमान से बातचीत और बदलाव का संकेत दिया है। ऐसे में देखना होगा कि पार्टी इतने कम समय में क्या निर्णय लेती है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कट सकता है प्रदीप थपलियाल का टिकट? जानिए किन 25 सीटों पर है असंतोष, कांग्रेस बदल सकती है प्रत्याशी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129