केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी शैलारानी से दस्तक पहाड़ की पर खास बात.... केदारनाथ की जनता ने मुझे हमेशा अपना आशीर्वाद और प्यार दिया है, इस बार भी मुझे उनका पूरा प्यार मिलेगा। भाजपा मेरा परिवार है, दावेदारी को लेकर सारे भेद अब समाप्त हो चुके हैं। जय भाजपा, तय भाजपा के नारे के साथ हम सभी मिलकर पूरी शक्ति के साथ इसबार केदारघाटी में कमल खिलायेंगे। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य

Featured Image

मोदीजी की दृढ़ इच्छाशक्ति से साकार हो रहा है। हम सभी केदारनाथ वासी उनके आभारी हैं। मोदीजी की इस अगाध श्रद्धा के लिए केदारनाथ सीट पर कमल खिलाना आवश्यक है। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बन रही है, केदारघाटी के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। जनता की सेवा मेरा संकल्प है, केदारघाटी में पर्यटन रोजगार को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। पांच साल से केदारघाटी में विकास कार्य ठप्प हो ग्ऐ थे, कांग्रेस विधायक तो अपनी विधायक निधि तक पूरा खर्च नहीं कर पाए। इस बार जनता उन्हें जरूर जवाब देगी।