मायानगरी में अपने अभिनय के जलवा दिखा रही रुद्रप्रयाग भरदार की बेटी पूजा नेगी पर सभी को गर्व है। सोनी टीवी पर चल रहे सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में मालती की भूमिका में हर कोई उनके अभिनय की प्रशंसा कर रहा है। [caption id="attachment_24438" align="alignleft" width="150"] विघ्नहर्ता गणेश में पूजा नेगी[/caption]

Featured Image

रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड अन्तर्गत भरदार पट्टी के ग्राम पंचायत सिलगांव की बेटु पूजा नेगी इन दिनों मायानगरी मुंबई में अपनी अदाकारी से झंडे गाड़ रही है। इन दिनों वे प्रतिष्ठित टीवी चैनल सोनी पर चल रहे विघ्नहर्ता गणेश धारावाहिक में मालती के किरदार के रूप में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले पूजा क्राइम पेट्रोल और कृष्णा सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में क्यूं टीवी पर आने वाले बालम पिचकारी में भी उन्हें साईं किया गया है। पूजा नेगी के पिता महेश नेगी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में वे इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन पूजा बॉलीवुड में अपना ऊंचा मुकाम हासिल करेगी। इससे पहले भी हमारे पहाड़ के बेटे-बेटियों ने अपने अभिनय से देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है। पूजा नेगी भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।