अगस्त्यमुनि / हरीश गुसाईं 16 वर्षों से स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने से नाराज धान्यू, ताली, बगर, चमेली, कोटनगर आदि ग्रामों के ग्रामीणों ने आगामी विधान सभा चुनावों का वहिष्कार करने की चेतावनी दी है। अगस्त्यमुनि ताली मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2005-06 में स्पेशल कम्पोंनेण्ट प्लान के तहत नाकोट से धान्यूं बगर, ताली, त्रिशूला, भैंसवाण, नौली, कोटनगर, चौड़ाधार, चमेली, जंहगी आदि गांवों के लिए 08 किमी

Featured Image

मोटर मार्ग वित सहित स्वीकृत हुआ था। 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा इसे स्वीकृत नहीं किया गया। भूमि हस्तान्तरण सम्बन्धित पत्रावली पर वन विभाग द्वारा समय समय पर आपत्तियां लगाई जा रही है। जिससे अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह के अन्दर इस मोटरमार्ग पर लगाई जा रही आपत्तियों का निराकरण करते हुए इसकी पत्रावली पर त्वरित गति से कार्य नहीं हुआ तो सम्बन्धित ग्राम के ग्रामीण आगामी विधान सभा चुनावों का बहिष्कार करेगें। वहीं अगस्त्यमुनि डोभा गणेशनगर मोटर मार्ग पर ग्राम डोभा से थरड़ा, गवनी, गरेड़ा, आदि गांवो हेतु 2002-03 में राज्य योजना के तहत वित सहित स्वीकृत हुआ था। जो कि डोभा तक ही बन पाया। इससे आगे वन विभाग की आपत्तियों के कारण मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीण बार बार शासन प्रशासन से मांग करते रहे हैं। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर एक सप्ताह में आपत्तियों का निराकरण कर अग्रिम कार्यवाही करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने भी विधान सभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंवरलाल आर्य, महासचिव त्रिभुवन बुटोला, कोषाध्यक्ष शिशुपाल भण्डारी, उपाध्यक्ष कैलाश पंवार, सुनील झिंक्वाण, जगमोहन नेगी, प्रधान रूमसी सुषमा देवी, प्रधान चमेली रीना देवी, ममंद अध्यक्ष नीमा, कोषाध्यक्ष गीता आदि के हस्ताक्षर हैं। [caption id="attachment_23858" align="aligncenter" width="150"] हरीश गुसाईं,[/caption]