शैलारानी के किया नामांकन, चण्डी प्रसाद भट्ट, विजय राणा, जयवर्धन ने किया स्वागत
1 min read28/01/2022 3:31 pm
ऊखीमठ / लक्ष्मण नेगी
केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने शुक्रवार को विधिवत नामांकन कर दिया है उनके केदार घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया! नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने केदार घाटी के विभिन्न मुख्य बाजारों में दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जन सम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा! पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना की तथा ठीक 11 बजे तहसील परिसर पहुंच कर अपना नामांकन किया! नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने ऊखीमठ, कुण्ड, भीरी, चन्द्रा पुरी, सौडी़ सहित विभिन्न मुख्य बाजारों में जन सम्पर्क कर जनता का आर्शीवाद लिया! भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत के केदार घाटी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया! भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क करते हुए भाजपा केन्द्रीय व प्रदेश संगठन के साथ ही जिला संगठन सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के अथक प्रयासों से उन्हें केदारनाथ विधानसभा सीट पर अधिकृत किया है इसलिए संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उनका निर्वहन समर्पण भावना से किया जायेगा तथा हर कार्यकर्ता को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा! भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है जिनके निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी! उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण हजारों युवाओं की रोजी – रोटी छीनने से उनके सन्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है इसलिए बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लघु उद्योग स्थापित किये जायेंगे! उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हर गांव में होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकता है! इस मौके पर केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल, मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, जिपस रीना बिष्ट, जयवर्धन काण्डपाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, बिक्रम नेगी, प्रधान डडोली सुमान रौथाण, चण्डी प्रसाद शैव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे!
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
शैलारानी के किया नामांकन, चण्डी प्रसाद भट्ट, विजय राणा, जयवर्धन ने किया स्वागत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129