विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत व सुझाव के लिए आम जनमानस निर्धारित समय में विकास भवन स्थित कक्ष में संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने इस आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के अंतर्गत 07-केदारनाथ एवं 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मा0 प्रेक्षक (सामान्य, व्यय व पुलिस) नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि मा0 डाॅ. जे. बालाजी (आई.ए.एस.) को सामान्य प्रेक्षक तैनात किए गए हैं जिनका मोबाइल नंबर- 6398233288, मृणाल कुमार दास (आई.आर.एस.) को व्यय प्रेक्षक जिनका मोबाइल नंबर-7086674170 तथा डाॅ. मनोज कुमार

Featured Image

शर्मा (आई.पी.एस.) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनका मोबाइल नंबर-9068705906 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सुझाव हेतु आम जनमानस द्वारा मा0 प्रेक्षक सामान्य के दूरभाष नंबर अथवा विकास भवन के भूतल स्थित कक्ष संख्या-102 में प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिला संपर्क केंद्र के टोल फ्री नं-01364-1950, विधान सभा निर्वाचन-2022 के कंट्रोल रूम नं- 01364-233352 अथवा भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप को डाउनलोड कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।