केदारनाथ विधानसभा अगस्त्यमुनि में चुनाव कार्यालय का आज विधिवत उदघाटन मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत , विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, विक्रम कंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल,

Featured Image

नगर मण्डल अध्यक्ष जे पी सकलानी, चुनाव कार्यालय प्रभारी श्रीनंद जमलोकी , चन्द्रशेखर बेंजवाल, किशोरी लाल अग्रवाल, संजय कुमेड़ी , बीना राणा , राजकिशोर बिष्ट, महेन्द्र राणा, विनय भट्ट, रामचन्द्र गोस्वामी, भूपेन्द्र बेंजवाल, विक्रम नेगी आदि लोग उपस्थित थे। रिबन काट कर हवन कर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया साथ ही भाजपा केदारनाथ विधानसभा काल सेन्टर की जिम्मेदारी राजपाल बिष्ट को दी गयी कार सेन्टर के माध्यम से बूथों पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जायेगा। जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की दृष्टी से एक कार्यालय गुप्तकाशी, ऊखीमठ, चोपता, बसुकेदार क्षेत्र में भी जल्द अनुमति के पश्चात खोला जायेगा।