अगस्त्यमुनिः केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल ने रविवार को डडोली गांव में जनसभा को संबोधित कर डोर टू डोर जनता से आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता के बीच अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
कहा कि मैं अपनी पंचसिला क्षेत्र की जनता का नेता नहीं बेटा हूं, कुछ प्रत्याशी बड़ी-बड़ी लाखों की गाड़ियों में चल रहे हैं, आज भी केदारनाथ क्षेत्र की नब्बे फीसदी जनता पैदल चलने को मजबूर है, उन नब्बे फीसदी लोगों में एक देवेश नौटियाल भी है, जिसके पास एक गाड़ी तक नहीं है और पैदल ही गांव-गांव की पगडंडियां नाप रहा है।
यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा तक पहुंचा तो गांवों में सड़क, पेयजल, बिजली, संचार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंचसिल्ला क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में उतरा हूं, जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमान सिंह रौथाण के अलावा कई लोग मौजूद थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
देवेश नौटियाल की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, जनता से मांगा आशीर्वाद
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
डडोली गांव में देवेश नौटियाल ने जनता को किया संबोधित, कहा- पंचसिला क्षेत्र का नेता नहीं बेटा हूं, गांव-गांव सड़क पहुंचाना होगी प्राथमिकता
अगस्त्यमुनिः केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल ने रविवार को डडोली गांव में जनसभा को संबोधित कर डोर टू डोर जनता से आशीर्वाद लिया।
उन्होंने जनता के बीच अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
कहा कि मैं अपनी पंचसिला क्षेत्र की जनता का नेता नहीं बेटा हूं, कुछ प्रत्याशी बड़ी-बड़ी लाखों की गाड़ियों में चल रहे हैं, आज भी केदारनाथ क्षेत्र की नब्बे
फीसदी जनता पैदल चलने को मजबूर है, उन नब्बे फीसदी लोगों में एक देवेश नौटियाल भी है, जिसके पास एक गाड़ी तक नहीं है और पैदल ही गांव-गांव की पगडंडियां नाप रहा
है।
यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा तक पहुंचा तो गांवों में सड़क, पेयजल, बिजली, संचार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने कहा
कि पंचसिल्ला क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में उतरा हूं, जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने
घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमान सिंह रौथाण के अलावा कई लोग मौजूद थे।