डडोली गांव में देवेश नौटियाल ने जनता को किया संबोधित, कहा- पंचसिला क्षेत्र का नेता नहीं बेटा हूं, गांव-गांव सड़क पहुंचाना होगी प्राथमिकता अगस्त्यमुनिः केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल ने रविवार को डडोली गांव में जनसभा को संबोधित कर डोर टू डोर जनता से आशीर्वाद लिया।

Featured Image

उन्होंने जनता के बीच अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि मैं अपनी पंचसिला क्षेत्र की जनता का नेता नहीं बेटा हूं, कुछ प्रत्याशी बड़ी-बड़ी लाखों की गाड़ियों में चल रहे हैं, आज भी केदारनाथ क्षेत्र की नब्बे फीसदी जनता पैदल चलने को मजबूर है, उन नब्बे फीसदी लोगों में एक देवेश नौटियाल भी है, जिसके पास एक गाड़ी तक नहीं है और पैदल ही गांव-गांव की पगडंडियां नाप रहा है। यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा तक पहुंचा तो गांवों में सड़क, पेयजल, बिजली, संचार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंचसिल्ला क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में उतरा हूं, जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमान ‌सिंह रौथाण के अलावा कई लोग मौजूद थे।