नाम वापसी के बाद 13 मैदान में, जानिए कौन हैं केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी
1 min read31/01/2022 3:26 pm
ऊखीमठ / लक्ष्मण नेगी
केदारनाथ विधानसभा सीट पर वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है मगर मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशियों के लिए चिन्ता का सबब बना हुआ है
Advertisement

केदारनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी माला तिवारी के नाम वापसी के बाद अब 13 प्रत्याशी चुनावी समर में है, निर्दलीय प्रत्याशी माला तिवारी के नाम वापसी का फायदा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी को मिल सकता है, और सुमन्त तिवारी को जिस प्रकार युवाओं का सहयोग व समर्थन मिल रहा है यदि आने वाले दिनों में यदि यह क्रम जारी रहा तो आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी किसी भी प्रत्याशी को पटकनी देकर जीत की दौड़ में आ सकतें है जबकि दूसरी तरफ कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी राजाराम सेमवाल को भी जनता – जनार्दन का अपार सहयोग मिल रहा है ! कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी राजाराम सेमवाल को जहाँ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहने का फायदा मिल रहा है वही वे हमेशा गौरीकुण्ड में मजदूर हितों के लिए सघर्षरत रहने फायदा भी उन्हें मिल सकता है! माला तिवारी के नाम वापसी के अब केदारनाथ विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि 2017 के चुनाव की तुलना में इस बार चार प्रत्याशी अधिक चुनाव मैदान में है! माला तिवारी के नाम वापसी का फायदा सीधा आम आदमी पार्टी सुमन्त तिवारी को मिलेगा क्योंकि माला तिवारी व आम आदमी पार्टी सुमन्त तिवारी एक ही क्षेत्र पंचायत वार्ड के रहने वाले है तथा यदि माला तिवारी सुमन्त तिवारी के समर्थन में खुलकर प्रचार में उतरती है तो सुमन्त तिवारी को अपार समर्थन मिलने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है! तल्ला नागपुर की बात करे तो पूर्व में तल्ला नागपुर का मतदाता हमेशा निर्णायक की भूमिका में रहा है मगर इस बार तल्ला नागपुर से कुमोली निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सूरज सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी तल्ला नागपुर की माटी से ताल्लुक रखते है! दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के तल्ला नागपुर की माटी से ताल्लुक रखने का नुकसान भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत को भी झेलना पड़ सकता है! आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुमन्त तिवारी, पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी मनोज तिनसोला व सपा प्रत्याशी बद्रीश तीनों एक ही क्षेत्र से होने के कारण मत प्रतिशत में बिखराऊ की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है! एक मात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखण्ड क्रांति दल प्रत्याशी गजपाल के समर्थन में धीरे – धीरे जनसैलाब उमड़ने से गजपाल रावत ने भी एक तरफ से मतदाताओं पर सेंधमारी शुरू कर दी है! बसपा प्रत्याशी श्याम लाल का चन्द्रा पुरी क्षेत्र से ताल्लुक रखने के कारण क्षेत्र के वोट बैंक पर खासी सेंधमारी की जा सकती है जबकि परकण्डी ठाड क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह के पक्ष में खासा वोट बैंक पड़ सकता है! निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल के क्षेत्र से किसी अन्य प्रत्याशी के चुनाव मैदान न होने से देवेश नौटियाल किसी भी प्रत्याशी की बाजी मे उलटफेर कर सकते है! कुल मिलाकर केदारनाथ विधानसभा सीट पर वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है मगर मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशियों के लिए चिन्ता का सबब बना हुआ है!
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नाम वापसी के बाद 13 मैदान में, जानिए कौन हैं केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129