अगस्त्यमुनि से रवाना होंगी पोलिंग पार्टी, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का हुआ निरीक्षण
1 min read31/01/2022 7:13 pm
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद रुद्रप्रयाग हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, व्यय प्रेक्षक मा. मृणाल कुमार दास व पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल सहित पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के साथ अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में जनपद की दोनों विधान सभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना हाॅल का स्थलीय निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मा0 प्रेक्षक सामान्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए कोविड गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं तथा महाविद्यालय में ईवीएम मशीनों के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं इसमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने तीनों प्रेक्षकों को बताया कि जनपद की दोनों विधान सभा 07- केदारनाथ व 08 रुद्रप्रयाग हेतु कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मतगणना कक्षों का निर्धारण किया गया है जिसमें एक कक्ष में 7-7 टेबिल लगाई जाएंगी जिसमें कक्षों में दो कक्षों में ईवीएम से मतगणना तथा एक कक्ष में पोस्टल वैलेट की गणना की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों विधान सभाओं की सामग्री वितरण हेतु अलग-अलग टेबिल लगाई जाएगी। इन सब क्रियाकलापों की निगरानी के लिए निर्धारित स्थानों पर पयाप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमर भी लगाए जाएंगे।
Advertisement

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, ईवीएम नोडल अधिकारी हितेश पाल, नोडल अधिकारी दीपक हटवाल, सभी लाईजन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि से रवाना होंगी पोलिंग पार्टी, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का हुआ निरीक्षण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









