केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल ने गंगानगर में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर अपने प्रचार अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा जनता का प्यार और आशीर्वाद उनके साथ है। जनता राष्ट्रीय दलों के खोखले वादों और दावों से ऊब गयी है। जनता को अपनी आवाज़ को उठाने वाला दमदार प्रत्याशी चाहिए। मैं कदम कदम पर जनता के साथ खड़ा रहा हूं और हमेशा रहूंगा। यदि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा तक पहुंचा तो गांवों में सड़क, पेयजल, बिजली, संचार, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में उतरा हूं, जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।

Featured Image

इस अवसर पर विद्वान आचार्य पं प्रियधर पुरोहित ने पूजा अर्चना कर उनके चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी, से.नि. प्रधानाचार्य राजेंद्र पुरोहित, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट, रेखा बुडेरा, राकेश बुडेरा, गजपाल नेगी, संतोष रावत, अंकित पुरोहित, योगेश पुरोहित, वासुदेव नेगी समेत गणमान्य पुरूष और महिलाएं उपस्थित रहीं।