मेरी डांडी काठ्यों का मूलुक जैलू, बसंत ऋतु मा जैई…पहाड़ में बंसत का आगाज
1 min read
05/02/20227:51 am
मेरे पहाड़ के खेतो में सरसो फूल गयी है, बीठा पाखौ पर खिली फ्यूली की पीली पीली पंखुड़िया सौजड़यो की याद दिलाने लगी है, सुर्ख लाल बुरांश की लालिमा से जंगल लकदक हो चले, नयी खुशहाली नयी उमंग मे लवरेज पहाड़ की डांडी काँठी सजने लगी है, ऐसे में बरबस उत्तराखण्ड के रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी का एक गाना याद आता है ” मेरी डांडी काठ्यों का मूलुक जैलू,बसंत ऋतु मा जैई। ”
पहाड़ में बंसत पंचमी लोकपर्व के रूप में मनाया जाता है, आज सुबह सवेरे उठकर पीली पिठाई का तिलक लगाया जाता है, गुड़ तिल देकर नये साल के आगमन की शुभकामनाऐ दी जाती है, महिलाये दरवाजो के ऊपर जौ की बालिया लगाकर मंगलगान करती है, पुरूष देवता के थानो को फूलो से सजाते है, देवता आज के दिन तीर्थ स्नानो को जाते है। बच्चे पीले वस्त्र पहनते है, माँ सरस्वती का पूजन होता है , गाँव के पंचायती चौको में नये साल के पंचाग का वाचन कर मौसम तथा समय की जानकारिया दी जाती है। हर कोई बंसत का स्वागत करता है।
मेरी डांडी काठ्यों का मूलुक जैलू, बसंत ऋतु मा जैई…पहाड़ में बंसत का आगाज
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
मेरे पहाड़ के खेतो में सरसो फूल गयी है, बीठा पाखौ पर खिली फ्यूली की पीली पीली पंखुड़िया सौजड़यो की याद दिलाने लगी है, सुर्ख लाल बुरांश की लालिमा से जंगल लकदक
हो चले, नयी खुशहाली नयी उमंग मे लवरेज पहाड़ की डांडी काँठी सजने लगी है, ऐसे में बरबस उत्तराखण्ड के रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी का एक गाना याद आता है "
मेरी डांडी काठ्यों का मूलुक जैलू,बसंत ऋतु मा जैई। "
पहाड़ में बंसत पंचमी लोकपर्व के रूप में मनाया जाता है, आज सुबह सवेरे उठकर पीली पिठाई का तिलक लगाया जाता है, गुड़ तिल देकर नये साल के आगमन की शुभकामनाऐ दी जाती
है, महिलाये दरवाजो के ऊपर जौ की बालिया लगाकर मंगलगान करती है, पुरूष देवता के थानो को फूलो से सजाते है, देवता आज के दिन तीर्थ स्नानो को जाते है। बच्चे पीले
वस्त्र पहनते है, माँ सरस्वती का पूजन होता है , गाँव के पंचायती चौको में नये साल के पंचाग का वाचन कर मौसम तथा समय की जानकारिया दी जाती है। हर कोई बंसत का
स्वागत करता है।
आप सभी को दस्तक पत्रिका परिवार की ओर से ऋतुराज बंसत के आगमन की ढेर सारी शुभकामनाऐ, आपका जीवन सुखमयी हो, उल्लासमयी हो ।