विश्व प्रसिद्ध धाम ब्रदीनाथ के कपाट आगामी 8 मई को सुबह 6.15 बजे फिर से आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे। नरेन्द्रनगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर आज पंचाग गणना के बाद राज परिवार, श्री बदीरनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित की गयी। इसके साथ कपाट खुलने की पंरपरानुसर 22 अप्रैल को गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा शुरू होगी। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, राजेश नंबदूरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, वीरेन्द्र असवाल, राजपाल जड़धारी, मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, रमेश तिवारी, डिमरी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, श्रीराम विपुल डिमरी, अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, सुरेश डिमरी, ज्योतिष डिमरी व पुजारीगण समेत मंदिर समिति और राजपरिवार के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।