उत्तराखण्डी टोपी में चमके अक्षय कुमार, बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर
1 min read07/02/2022 8:05 pm
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से, उनके आवास में मुलाकात की। अक्षय कुमार ने जहां उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर शुभकामनाएं दी। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने उन्हें एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्मकमल लगी पहाड़ी और केदारनाथ मंदिर की प्रतिलिपि भी भेंट की।
बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हुईं हैं। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही। मुलाकात के बाद अक्षय कुमार उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए, जो उन पर बहुत खूबसूरत लग रही थी।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखण्डी टोपी में चमके अक्षय कुमार, बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129