उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने आज अगस्त्यमुनि में आयोजित जनसभा में केदारनाथ पुर्ननिर्माण को भाजपा की उपलब्धि बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए चार सौ अस्सी करोड़ से अधिक रूपये खर्च किए है। चार धाम को जोड़ने के लिए 12 हजार करोड़ रूपये से बन रही सड़क, पर्वतमाला प्राजेक्ट के तहत भी उत्तराखण्ड में बनने वाले रोप वे यहां पर्यटन विकास और सेना के लिए सुविधाओं की नई इबारत लिखने को तैयार है। वीर प्रसूता भूमि के सम्मान के लिए मोदी सरकार उत्तराखण्ड में सैन्य धाम बना रही है। फौजी भाईयों के लिए वन रैंक वन पेंशन के तहत वीरभूमि उत्तराखण्ड के एक लाख सोलह हजार फौजियों को हमने लाभ पहुंचाया है। देवभूमि को आपदाओं से बचाने के लिए तीन राडर लगाये गये है। केदारनाथ पीएम मोदी का क्षेत्र है, मोदी जी इस इलाके से प्यार करते

Featured Image

है, मोदी जी ने विकास की नई कहानी लिखी है। मोदी जी ने कहा है कि अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा। नड्डा ने कहा, उत्तराखंड देवभूमि भी है और वीरभूमि भी। हर घर से फौज में भागीदारी करने वाले लोग इसी भूमि पर मिलते हैं। उत्तराखंड ने जो गौरव प्रदान किया है वो हमेशा हमें याद रखना चाहिए। बड़ी संख्या में जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया, अपनी जांन गंवाई, देश उनके सम्मान में हमेशा खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना का आधुनिकीकरण कर देश की सुरक्षा को मजबूती दी है। नड्डा ने कहा, आज 36 रॉफेल फाइटर जेट हमारे बेड़े में जुड़ गए हैं। 28 अपाचे हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक चॉपर और 145 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर भी भारत के सुरक्षा बेड़े में शामिल हो चुकी हैं। आज 3,812 किमी ऑल वेदर रोड की कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है, जिसमें से 3,300 किमी की 61 सड़कें बन चुकी हैं। हम गांव, गरीब, पिछड़ा, शोषित, दलित और समाज की बात करते है, हम जाति-पाती की बात नहीं करते। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास से भाजपा चली है। मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, हर घर नल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ने जन-जन को लाभ पहुंचाया है। कांग्रसे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भाई -बहिन की पार्टी रह गई, इसमें न भारतीयता बची है और न ही राष्ट्रीयता। करप्शन और कांग्रेस एक ही सिक्के के पहलू है। मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाया है, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा । केदारपुरी में भव्य काम हुआ देश की रक्षा, संस्कृति की रक्षा, भाजपा करती है। इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी, केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशी शैलारानी रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी अध्यक्ष केन्द्र अजय, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विधानसभा चुनाव प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक खत्री, एडवोकेट संजय दरमोड़ा, एडवोकेट जयवर्धन काण्डपाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल,दिनेश बगवाड़ी, शकुंतला जंगवाण समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।