दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि केदारनाथ पीएम मोदी का प्रिय क्षेत्र है, भाजपा यहां से जीतती है तो क्षेत्र को इससे और अधिक फायदा मिल सकता है। केदारनाथ पुननिर्माण और हालिया बजट में

Featured Image

स्वीकृत किए गए ‘पर्वतमाला’ प्रोजक्ट में केदारनाथ समेत उत्तराखण्ड को फायदा बताकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे पी  नड्डा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर सटीक निशान साध लिया है। केदारनाथ पुननिर्माण को मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज एक तीर से कई निशाने लगाकर केदारनाथ के भाजपाईयों में नया जोश से भर दिया है। बारिश के कारण हांलाकि बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे नहीं हो सके, बावजूद दूर-दराज से उन्हें सुनने कार्यकत्ताओं पहुंचे थे। इस रैली में जहाँ भाजपा के सभी पुराने दावेदार एकसाथ मंच पर दिखे वही भाजपा प्रत्याशी शैलारानी ने इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव कहकर सहानुभूति का नया कार्ड चल दिया है। भाजपा सरकार की हालिया उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अचानक केदारनाथ आपदा का जिक्र करते रूक गए और बड़ी सूझ-बूझ से आपदा के बाद पुननिर्माण कार्य पर मोदी सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाने लगे। दरसल उस समय केदारनाथ की विधायक शैलारानी तब कांग्रेस पार्टी में थी और आज भाजपा की दावेदार है। नड्डा के इस दौरे ने केदारनाथ सीट पर भाजपा के अंदर चल रहे घमासान को काफी हद तक थामने का प्रयास भी किया है। दावेदारों की मंच पर दिख रही उपस्थिति को जहां पार्टी अनुशासन डंडा समझा जा रहा है वही खुद उन्होंने नाम लिए बिना इशारों में पूर्व प्रत्याशी को आगे बढ़ाने की बात भी कह कर ‘नारजगी’ पर मरहम लगाने का काम कर दिया है। अब कयास लगाये जा रहे है कि सूबे में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो आशा नौटियाल को भी किसी बड़ी जिम्मेदार से नवाजा जा सकता है। केदारनाथ पीएम मोदी का प्रिय क्षेत्र है, भाजपा यहां से जीतती है तो क्षेत्र को इससे और अधिक फायदा मिल सकता है। केदारनाथ पुननिर्माण और हालिया बजट में स्वीकृत किए गए ‘पर्वतमाला’ प्रोजक्ट में केदारनाथ समेत उत्तराखण्ड को फायदा बताकर नड्डा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर सटीक निशान साध लिया है।