यदि किसी व्यक्ति द्वारा कूपन एवं पर्ची वितरित की जा रही है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा सभी शराब की दुकानों में जो बिक्री हो रही उन सभी का अनिवार्य रूप से बिल संबंधित ग्राहक को उपलब्ध कराया जाए यदि किसी के द्वारा बिल नहीं काटा जा रहा है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रूद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, व्यय प्रेक्षक मृणाल कुमार दास, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक मृणाल कुमार दास ने कहा कि निर्वाचन गतिविधियों को संपादित कराने में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है तथा किसी भी व्यक्ति के निजी व सरकारी संपत्ति पर बिना अनुमति के पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि होटलों, रेस्टोरेंट एवं पेट्रोल पंपों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है यदि किसी व्यक्ति द्वारा कूपन एवं पर्ची वितरित की जा रही है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा सभी शराब की दुकानों में जो बिक्री हो रही उन सभी का अनिवार्य रूप से बिल संबंधित ग्राहक को उपलब्ध कराया जाए यदि किसी के द्वारा बिल नहीं काटा जा रहा है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।