केदारनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल ने आज अगस्त्यमुनि के कोचिंग संस्थानों में युवा शक्ति, युवा जोश को संबोधित करते  हुए कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की राजनीति के बाद लगभग 17 वर्षों बाद युवा पीढ़ी के साथ मुखातिब हो रहा हूं। मैं हमेशा युवाओं के रोजगार के लिए प्रयासरत रहा हूं। मैंने कई युवाओं को रोजगार भी दिलाया है, क्योंकि मैं बेरोजगारी का दर्द समझता हूं। आज पढ़ें लिखे नौनिहालों, बेटियों के समक्ष रोजगार अहम सवाल है। आप सभी का सहयोग और समर्थन मुझे मिला तो हमेशा बेरोजगारों के हितों के लिए संघर्षरत रहूंगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा चयनित ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बाहर करने के लिए पैरवी करूंगा और प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से करवाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।

Featured Image