जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद वासियों से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने तथा इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधान सभा निर्वाचन में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद की दोनों विधान सभाओं के निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए 361 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। विधान सभा 07-केदारनाथ में 173 तथा विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग में 188 मतदेय स्थल बनाएं गए हैं जिसमें दिनांक 14 फरवरी को प्रातः 08 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना मताधिकार का अवश्य

Featured Image

प्रयोग करें। उन्होंने अवगत कराया है कि ऐसे मतदाता जो अपना निर्वाचक फोटो पहचन पत्र (एपिक) प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उनके द्वारा अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान किया जा सकता है। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा यूनिक डिसएबिलिटि आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्यायल एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार उक्त किसी एक दस्तावेज से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।