Exclusive Video : कुलदीप रावत के खिलाफ बोल पर पलटी मां, माफ़ी मांगी! बोली, बेटे की हालत देख आया गुस्सा
1 min read13/02/2022 3:21 pm
दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल पर प्रसारित वायरल विडियो की खबर को कुछ घंटों में ही हजारों लोगों द्वारा देखे जाने के बाद पीड़ित महिला की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आती है। इस प्रतिक्रिया में उन्होंने अपनी पूर्व में कही बात के लिए माफी मांगी है।
Advertisement

केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत के विरोध में जमकर वायरल हुऐ एक विडियो के बाद दोषारोपण करने वाली माताजी का माफ़ी नामा वाला नया विडियो आया है। इसे पहले विडियो का खंडन माना जा रहा है। इस माफ़ी नामे में उन्होंने गुस्से में होने की बात स्वीकारी है। माताजी का कहना था कि मेरा बेटा दारू पीकर आया और मुझे अंट शंट बोला जिससे मैं भड़क गयी थी। जोश में आकर मैं कुलदीप रावत के लिए बुरा भला बोल गयी। दरअसल आपने नहीं बल्कि मेरे लड़के के कुछ गुंडे दोस्तों ने काम खराब कर दिया। जिससे मैं भड़क गयी। मैं सभी से माफी मांगती हूं।
Read Also This:
केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुलदीप रावत भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे। आरोप प्रत्यारोप के दौर में प्रत्याशीयों को बदनाम करने में बड़ी साज़िश सामने आई हैं। इस साज़िश का एक और खुलासे के लिए देखते रहिए दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Exclusive Video : कुलदीप रावत के खिलाफ बोल पर पलटी मां, माफ़ी मांगी! बोली, बेटे की हालत देख आया गुस्सा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









