दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल पर प्रसारित वायरल विडियो की खबर को कुछ घंटों में ही हजारों लोगों द्वारा देखे जाने के बाद पीड़ित महिला की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आती है। इस प्रतिक्रिया में उन्होंने अपनी पूर्व में कही बात के लिए माफी मांगी है। 

Featured Image

केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी  कुलदीप रावत के विरोध में जमकर वायरल हुऐ एक विडियो के बाद दोषारोपण करने वाली माताजी का माफ़ी नामा वाला नया विडियो आया है। इसे पहले विडियो का खंडन माना जा रहा है। इस माफ़ी नामे में उन्होंने गुस्से में होने की बात स्वीकारी है। माताजी का कहना था कि मेरा बेटा दारू पीकर आया और मुझे अंट शंट बोला जिससे मैं भड़क गयी थी। जोश में आकर मैं कुलदीप रावत के लिए बुरा भला बोल गयी। दरअसल आपने नहीं बल्कि मेरे लड़के के कुछ गुंडे दोस्तों ने काम खराब कर दिया। जिससे मैं भड़क गयी। मैं सभी से माफी मांगती हूं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुलदीप रावत भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे। आरोप प्रत्यारोप के दौर में प्रत्याशीयों को बदनाम करने में बड़ी साज़िश सामने आई हैं। इस साज़िश का एक और खुलासे के लिए देखते रहिए दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल।