उत्तराखंड में मतदान शुरू, पहाड़ की पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे रंगकर्मी
1 min read
14/02/202210:25 am
उत्तराखंड में मतदान शुरू, पहाड़ की पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे रंगकर्मी लखपत राणा का जुदा अंदाज बना आकर्षण का केंद्र
उत्तराखंड (Uttarakhand assembly election) में आज मतदान (Voting) शुरू हो चुका है। राज्य की 70 सीटों पर आज 632 प्रत्याशियों की किस्मत राज्य की जनता तय करेगी. वहीं राज्य में एक ही चरण में आज मतदान होना है और दस मार्च को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और राज्य में 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे. इसके साथ ही राज्य में आज 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16858 में से 15940 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इधर पहाड़ में मतदान के लिए सुबह से उत्साह दिखाई दे रहा है, हल्की-फुल्की धूप में पहाड़ के अधिकांश पोलिंग बूथों पर लोगों का आना शुरू हो गया है। वोट को लोकतंत्र का पर्व मानते हुए केदारघाटी के रंगकर्मी बिल्कुल ठेठ अंदाज में मतदान करने पहुंचे। गुप्तकाशी में निवास रत केदारघाटी के वरिष्ठ रंगकर्मी लखपत राणा ने वोट देने केलिए पहाड़ के परंपरागत मिरजई, पगड़ी के साथ वोट देने पहुंचे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड में मतदान शुरू, पहाड़ की पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे रंगकर्मी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उत्तराखंड में मतदान शुरू, पहाड़ की पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे रंगकर्मी लखपत राणा का जुदा अंदाज बना आकर्षण का केंद्र
उत्तराखंड (Uttarakhand assembly election) में आज मतदान (Voting) शुरू हो चुका है। राज्य की 70 सीटों पर आज 632 प्रत्याशियों की किस्मत राज्य की जनता तय करेगी. वहीं राज्य में एक ही चरण में
आज मतदान होना है और दस मार्च को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और राज्य में 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब
82 लाख मतदाता तय करेंगे. इसके साथ ही राज्य में आज 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16858 में से 15940 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से
मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इधर पहाड़ में मतदान के लिए सुबह से उत्साह दिखाई दे रहा है, हल्की-फुल्की धूप में पहाड़ के अधिकांश पोलिंग बूथों पर लोगों का आना शुरू हो गया है। वोट को
लोकतंत्र का पर्व मानते हुए केदारघाटी के रंगकर्मी बिल्कुल ठेठ अंदाज में मतदान करने पहुंचे। गुप्तकाशी में निवास रत केदारघाटी के वरिष्ठ रंगकर्मी लखपत
राणा ने वोट देने केलिए पहाड़ के परंपरागत मिरजई, पगड़ी के साथ वोट देने पहुंचे।