ईवीएम मशीनों में सील हुआ प्रत्याशियों का भविष्य, 10 मार्च तक आईटीबीपी की निगरानी में सुरक्षित
1 min read15/02/2022 6:22 pm
रूद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधान सभाओं की 361 पोलिंग पार्टियों द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के उपरांत निर्वाचन सामग्री ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा परिसर संग्रह केंद्र में जमा करा दी गई हैं। सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को विधानसभा वार अलग-अलग स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग से जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामन्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। अब आगामी 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरों एवं आईटीबीपी जवानों की निगरानी में रहेंगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ईवीएम मशीनों में सील हुआ प्रत्याशियों का भविष्य, 10 मार्च तक आईटीबीपी की निगरानी में सुरक्षित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129