रूद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधान सभा केदारनाथ और रूद्रप्रयाग में कुल मतदाता 193504 है जिसमें पुरुष 95732 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 97772 हैं। यहां दोनों विधान सभाओं में 119832 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 52619 पुरूष तथा 67213 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद का कुल मतदाता प्रतिशत 62.13 रहा। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ में कुल 89829 कुल मतदाताओं की संख्या है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44125 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 45704 हैं जिसमें 58417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 26602 पुरुष तथा 31815 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 65.03 रहा है। रिटर्निंग अधिकारी 08-रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया है कि विधान सभा

Featured Image

रुद्रप्रयाग के कुल मतदाताओं की कुल संख्या 103675 जिसमें पुरुष 51607 तथा महिला मतदाता 52068 है जिसमें कुल 61415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें पुरुष 26017 तथा महिला मतदाता 35398 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 59.24 रहा है।