उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर हुए मतदान के बाद सीएम धामी ने अबकी बार 60 पार का दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। धामी ने विजय चिह्न 'वी' बनाते हुए दावा किया कि राज्य में बीजेपी ही अगली सरकार बनाएगी। मतदान के बाद भाजपा पार्टी मुख्यालय में दिए वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘‘आप 10 मार्च आने दीजिए, आप देखेंगे कि हम 60 (का आंकड़ा) पार कर लेंगे.’’ 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। और इस बार भाजपा ने चुनाव में ‘अबकी बार, साठ पार’ का नारा दिया था।

Featured Image

आगामी 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने है, अब देखना होगा सीएम धामी का दावा कितना खरा उतरता है।