सतीश गैरोला / कर्णप्रयाग लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी

Featured Image

जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति आश्वस्त हो रहा है। जानिए क्या है चमोली जिले में कयासों का दौर.... [caption id="attachment_25191" align="aligncenter" width="953"] चमोली जिला[/caption] मतदान के बाद प्रत्याशियों, कार्यकताओं और वोटरों की आपस में कयासबाजी शुरू हो गई है। लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति आश्वस्त हो रहा है कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियां व निर्दलीय कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एक-एक वोट का आकलन करने में जुटे ‌हैं। इन सबके बीच भाजपा व कांग्रेस दोनों दल अपनी जीत को लेकर निश्चिंत भी दिख रहे। इस बार कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 61.29 और थराली विस में 59.48 मतदान हुआ है। विधान सभावार इस बार यह रहा मतदान प्रतिशत-- बद्रीनाथ विधानसभा में महिला 67.9 एवं पुरुष 60.6 प्रतिशत रहा। थराली में 65.3 महिला व 53.9 प्रतिशत पुरुष मतदान रहा। कर्णप्रयाग में 67 प्रतिशत महिला एवं 53.5 पुरुष मतदान रहा। [caption id="attachment_25192" align="aligncenter" width="942"] सतीश गैरोलापत्रकार / चमोली[/caption]