लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति आश्वस्त हो रहा है। जानिए क्या है चमोली जिले में कयासों का दौर….
मतदान के बाद प्रत्याशियों, कार्यकताओं और वोटरों की आपस में कयासबाजी शुरू हो गई है। लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति आश्वस्त हो रहा है कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियां व निर्दलीय कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एक-एक वोट का आकलन करने में जुटे हैं। इन सबके बीच भाजपा व कांग्रेस दोनों दल अपनी जीत को लेकर निश्चिंत भी दिख रहे। इस बार कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 61.29 और थराली विस में 59.48 मतदान हुआ है।
बद्रीनाथ विधानसभा में महिला 67.9 एवं पुरुष 60.6 प्रतिशत रहा। थराली में 65.3 महिला व 53.9 प्रतिशत पुरुष मतदान रहा। कर्णप्रयाग में 67 प्रतिशत महिला एवं 53.5 पुरुष मतदान रहा।
सतीश गैरोला पत्रकार / चमोली
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
सतीश गैरोला / कर्णप्रयाग
लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी
जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति आश्वस्त हो रहा है। जानिए क्या है चमोली जिले में कयासों का दौर....
[caption id="attachment_25191" align="aligncenter" width="953"] चमोली जिला[/caption]
मतदान के बाद प्रत्याशियों, कार्यकताओं और वोटरों की आपस में कयासबाजी शुरू हो गई है। लोग चाय की दुकान से लेकर गली मोहल्लों, वाहनों और घरों में
प्रत्याशियों की जीत व हार पर सुबह से शाम तक चर्चा करने में मशगूल हैं। कयासबाजी में जो प्रत्याशी जीतने के बाद हार रहा, वही कुछ दूरी पर फिर से जीत के प्रति
आश्वस्त हो रहा है कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियां व निर्दलीय
कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एक-एक वोट का आकलन करने में जुटे हैं। इन सबके बीच भाजपा व कांग्रेस दोनों दल अपनी जीत को लेकर निश्चिंत भी दिख रहे। इस बार
कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल 61.29 और थराली विस में 59.48 मतदान हुआ है।
विधान सभावार इस बार यह रहा मतदान प्रतिशत--
बद्रीनाथ विधानसभा में महिला 67.9 एवं पुरुष 60.6 प्रतिशत रहा। थराली में 65.3 महिला व 53.9 प्रतिशत पुरुष मतदान रहा। कर्णप्रयाग में 67 प्रतिशत महिला एवं 53.5 पुरुष मतदान
रहा।
[caption id="attachment_25192" align="aligncenter" width="942"] सतीश गैरोलापत्रकार / चमोली[/caption]