हरीश रावत पंहुचे गणतू के पास! कहा कांग्रेस के लिए सब ओर से शुभ समाचार
1 min read
18/02/20227:25 am
✍️हरीश मैखुरी / वरिष्ठ पत्रकार
हरीश रावत उत्तराखंड के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें चर्चा में बने रहना आता है। आयु के जिस पड़ाव में आदमी दवाईयों के सहारे जीता है, हरीश रावत उस आयु में राजनीतिक रूप से युवाओं से भी अधिक सक्रिय हैं। वे पूरे उत्तराखंड डोलते हैं, जन संपर्क करते हैं। उत्तराखंड के हर विकास खंड में पैठ रखते हैं।
हमारे उत्तराखंड में बाक्या के पास चावल लेकर जाने की बहुत पुरानी प्रथा है। चावल (दानी) देख कर अनेक बाक्या बहुत से अनसुलझे पहलुओं की गुत्थी खोल कर रख देते हैं और भविष्य होने वाली घटनाओं का विवरण भी बताते हैं। गढवाल में इन लोगों को पुछ्यारा कहा जाता है। टय बिटय गणित बताने के कारण इन्हें गणतू भी कहा जाता है। एक तरह से ये लोग चलते फिरते अदृश्य सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ अधिक होते हैं। कुछ पुछ्यारे लोग तो चोरी पकडने वाली कटोरी भी चलाते थे। कुछ लोगों पर देवी देवता भी आते हैं वे भी अवतण के समय सब कुछ बताते हैं। कुछ लोग जन्मकुंडली देख कर सही चित्रण करते हैं। यहां तक कि बड़े धनी लोग राजनीतिज्ञ भी इनके पास जाते हैं। आज भी ऐसे जानकार बहुत लोग हैं। देहरादून में ज्योतिषाचार्य डाॅ पंडित रमेश पांडे के पास अनेक बड़े राजनीतिज्ञ अपना भविष्य और आयु आदि जानने के लिए जाते हैं। गोपेश्वर (देहरादून) के उमेश पुरोहित, ऋषिकेश में शिव-शक्ति ज्योतिष केन्द्र की शकुन उनियाल, टिहरी में भी एक चर्चित नाम है जो कमरे में अंदर बैठा रहता है बाहर परात में आपने अपने चावल डाल देने हैं, उस दिन जितने लोगों ने चावल डाले हैं अंदर से गणतू उनका नाम लेकर बुलाता है और समाधान बताता है। अब हरीश रावत की पुछ्यारे के पास जाने वाली फोटो शोशल मीडिया में वायरल है, इस फोटो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल चावल दिखाने गणतू (भविष्य वाणी करने वाला बाक्या) पास जाने की बात कही गई हैं। हालांकि पुछ्यारे के पास जाने की ये फोटो कब की है और गणित करने वाले ने क्या कहा ये तो सार्वजनिक नहीं किया गया। लेकिन यूजर अवश्य अपनी तरह से इस फोटो का गुणाभाग लगा रहे हैं।
वैसे हरीश रावत ने कहा कि “चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें राज्य भर से आ रही हैं। मैं इन अच्छी खबरों के लिए सभी क्षेत्रों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। अल्मोड़ा व हरिद्वार को कहना चाहता हूंँ कि, मैं गौरवान्वित हूंँ कि आप दोनों संसदीय क्षेत्र मुझे भूले नहीं हैं। आपका आशीर्वाद निरंतर मेरे साथ है। मेरी जीवन की यात्रा के अंतिम पहर तक भी आप अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें। मैं एक गौरवान्वित जनप्रतिनिधि के रूप में ही जीवन की अंतिम विदाई चाहूंगा और आपका स्नेह यदि मुझको निरंतर बना रहेगा तो मेरे लिए यही सबसे गौरवपूर्ण प्रसंग होगा”
वहीं उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर तंज किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जनादेश अभी ईवीएम में है लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ और पाखंड के भरोसे मैदान में थी और भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों की बदौलत। जनता भाजपा को आशीर्वाद दे चुकी हैं और कांग्रेस को उसकी गलतफहमी भारी पड़ेगी।
अब आगामी दस मार्च को देखना दिलचस्प होगा कि जनता ने किस किस को बहुमत दिया और किसे अभी और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
हरीश रावत पंहुचे गणतू के पास! कहा कांग्रेस के लिए सब ओर से शुभ समाचार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
✍️हरीश मैखुरी / वरिष्ठ पत्रकार
हरीश रावत उत्तराखंड के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें चर्चा में बने रहना आता है। आयु के जिस पड़ाव में आदमी दवाईयों के सहारे जीता है, हरीश रावत उस आयु में
राजनीतिक रूप से युवाओं से भी अधिक सक्रिय हैं। वे पूरे उत्तराखंड डोलते हैं, जन संपर्क करते हैं। उत्तराखंड के हर विकास खंड में पैठ रखते हैं।
हमारे उत्तराखंड में बाक्या के पास चावल लेकर जाने की बहुत पुरानी प्रथा है। चावल (दानी) देख कर अनेक बाक्या बहुत से अनसुलझे पहलुओं की गुत्थी खोल कर रख देते
हैं और भविष्य होने वाली घटनाओं का विवरण भी बताते हैं। गढवाल में इन लोगों को पुछ्यारा कहा जाता है। टय बिटय गणित बताने के कारण इन्हें गणतू भी कहा जाता है।
एक तरह से ये लोग चलते फिरते अदृश्य सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ अधिक होते हैं। कुछ पुछ्यारे लोग तो चोरी पकडने वाली कटोरी भी चलाते थे। कुछ लोगों पर देवी देवता
भी आते हैं वे भी अवतण के समय सब कुछ बताते हैं। कुछ लोग जन्मकुंडली देख कर सही चित्रण करते हैं। यहां तक कि बड़े धनी लोग राजनीतिज्ञ भी इनके पास जाते हैं। आज भी
ऐसे जानकार बहुत लोग हैं। देहरादून में ज्योतिषाचार्य डाॅ पंडित रमेश पांडे के पास अनेक बड़े राजनीतिज्ञ अपना भविष्य और आयु आदि जानने के लिए जाते हैं।
गोपेश्वर (देहरादून) के उमेश पुरोहित, ऋषिकेश में शिव-शक्ति ज्योतिष केन्द्र की शकुन उनियाल, टिहरी में भी एक चर्चित नाम है जो कमरे में अंदर बैठा रहता है बाहर
परात में आपने अपने चावल डाल देने हैं, उस दिन जितने लोगों ने चावल डाले हैं अंदर से गणतू उनका नाम लेकर बुलाता है और समाधान बताता है। अब हरीश रावत की पुछ्यारे
के पास जाने वाली फोटो शोशल मीडिया में वायरल है, इस फोटो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल चावल दिखाने गणतू (भविष्य
वाणी करने वाला बाक्या) पास जाने की बात कही गई हैं। हालांकि पुछ्यारे के पास जाने की ये फोटो कब की है और गणित करने वाले ने क्या कहा ये तो सार्वजनिक नहीं किया
गया। लेकिन यूजर अवश्य अपनी तरह से इस फोटो का गुणाभाग लगा रहे हैं।
वैसे हरीश रावत ने कहा कि “चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें राज्य भर से आ रही हैं। मैं इन अच्छी खबरों के लिए सभी क्षेत्रों को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
अल्मोड़ा व हरिद्वार को कहना चाहता हूंँ कि, मैं गौरवान्वित हूंँ कि आप दोनों संसदीय क्षेत्र मुझे भूले नहीं हैं। आपका आशीर्वाद निरंतर मेरे साथ है। मेरी
जीवन की यात्रा के अंतिम पहर तक भी आप अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें। मैं एक गौरवान्वित जनप्रतिनिधि के रूप में ही जीवन की अंतिम विदाई चाहूंगा और आपका
स्नेह यदि मुझको निरंतर बना रहेगा तो मेरे लिए यही सबसे गौरवपूर्ण प्रसंग होगा”
वहीं उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर तंज किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जनादेश अभी ईवीएम में है लेकिन
कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ और पाखंड के भरोसे मैदान में थी और भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों की बदौलत।
जनता भाजपा को आशीर्वाद दे चुकी हैं और कांग्रेस को उसकी गलतफहमी भारी पड़ेगी।
अब आगामी दस मार्च को देखना दिलचस्प होगा कि जनता ने किस किस को बहुमत दिया और किसे अभी और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।