उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुके हैं, निर्वाचन में गड़बड़ी को लेकर अब तक कोई खबर नहीं आई है। आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आना है। लेकिन हार का डर सता रहे नेताओं को एक बार फिर से ईवीएम याद आने लगी है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईवीएम (EVM) पर बड़ा बयांन दिया है। कहा कि जो खबरें आ रही हैं उससे यह प्रतीत होता है कि अलीगढ़ के ताले हैं जो स्ट्रांग रूम में लगवाए हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जो स्थिति है वह निश्चित तौर पर पराजय की है, इसलिए हार के डर से ईवीएम के साथ

Featured Image

छेड़छाड़ की संभावना भी है। ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है। हरीश रावत ने कहा कि यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है। ईवीएम पर कांग्रेस अपनी नजर बनाए रखेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।