वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने/धोखाधड़ी से हुए आर्थिक नुकसान को बचने के लिए अब गृह, मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 155260 को संशोधित करते हुए एक नया नम्बर *#1930* संचालित किया गया है जिस पर आम जनमानस वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकते हैं।

Featured Image

गृह, मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व में वित्तीय साइबर शिकायतों हेतु 155260 हेल्पलाईन नम्बर का संचालन किया जा रहा था।‌ पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में जनता को साइबर हेल्पलाइन की मदद से वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने/धोखाधड़ी से हुए आर्थिक नुकसान को बचाने में काफी सहायता मिली है। अब गृह, मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 155260 को संशोधित करते हुए एक नया नम्बर *#1930* संचालित किया गया है जिस पर आम जनमानस वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकते हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सभी लोगों से अपील है कि, इस नये *साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930* का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को साइबर अपराध से लड़ने हेतु जागरुकता प्राप्त हो सके तथा अतिशीघ्र वित्तीय साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग हो सके। ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदें व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरों/ फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अन्जान संदेशों के प्रलोभन में न आयें। किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचें।साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें या साइबर हेल्पलाईन 1930 पर कॉल करें।