उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को नये सीएम के तौर सबसे बेस्ट आप्शन बताया है। दरअसल सुखिर्यो में रहने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के नए चेहरों को लेकर कयासों का बड़ा बम फोड़ दिए है। मीडिया में दिए एक इंटरव्यूह में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर राज्य में जीतती है तो मुख्यमंत्री के रूप में प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, हरक सिंह रवत, प्रदीप टमटा, करन महरा बहुत अच्छे आपश्न है, बल्कि मेरी शुभकामनाएं है मनोज रावत जी के साथ, वो केदारनाथ से जीतते है तो वो भी बहुत अच्छे आपश्न है।

Featured Image

केदारनाथ विधायक मनोज रावत उत्तराखण्ड कांग्रेस में एक बेहतर युवा चेहरे है, बीजेपी के सीएम चेहरे धामी के सापेक्ष वो ज्यादा सधे हुए चेहरे माने जा सकते है। राजनीति की बेहतर समझ के साथ जनमुद्दों और जनवादी कार्यो के लिए उन्हें जाता जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान में मनोज रावत का नाम आने से केदारघाटी में जबर्दस्त उत्साह छा गया है। आपको बता दें उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में इस बार भी चुनाव मैदान में थी, 2017 की हार के बाद अंदरखाने हरीश रावत को लेकर गुटबाजी जरूर दिखी लेकिन राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी की तरह 2022 के चुनावों की घोषणा होते हुए अपनी असहज स्थिति को दिखाने के लिए वो रूठ गए। अपने इस रूठे हुए रूप में उन्होंने एक बार चुनाव नेतृत्व न लड़ने की घोषणा भी कर दी। दरअसल उत्तराखण्ड में कांग्रेस के सबसे बड़े और लोकप्रिय चेहरे के रूप में हरीश रावत से बेहतर विकल्प कांग्रेस हाईकमान के पास नहीं था, लिहाजा पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत की नाराजगी दूर करते हुए उत्तराखण्ड में चुनावों की कमान उन्हें सौंप दी। हालंाकि मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर पार्टी के अंदर बयानबाजी जारी रही, खासकर प्रीतम सिंह को लेकर एक गुट खासा सक्रिय भी रहा, लेकिन खुद को पार्टी का एकमात्र लेाकप्रिय चेहरा बताकर हरदा चुनावों में पूरी ताकत के साथ खड़े रहे। पार्टी हाईकमान को जो भी निर्णय होगा वो सर्वोपरि है। मैं बहुत सम्मानजनक रूप से राजनीति से विदा हूंगा, 2017 की हार ने एक हारा हुआ हरीश रावत दिखाया था, मैं चाहता हूं संघर्षपूर्ण स्थिति के लिए जाना जाऊँ, आज कांग्रेस को जनता सरकार बनाने की स्थिति में देख रही है। मैं सम्मानजनक रूप से हटता हूँ तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।