कांग्रेस पार्टी के नेता अभी से ‘विधानमंडल दल की बैठक’ और ‘मैं बनूंगा सीएम या घर बैठूंगा’ जैसी बातें कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को नतीजों से पहले ही जीत की सुगंध मिल गई है. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सपने तो हर कोई देखता है… “यदि होता किन्नर नरेश मैं राजमहल में रहता, सोने का सिंहासन होता सिर पर मुकुट चमकता”. [caption id="attachment_25287" align="aligncenter" width="1080"] रणजीत रावत[/caption]

Featured Image

उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनावों की आहट ठंडी नहीं पड़ी थी कि कांग्रेसी नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाज़ी ने सूबे की राजनीति में गर्माहट ला दी है। कांग्रेस के सुप्रीम लीडर और पूर्व सीएम हरीश रावत जहां दौड़ में सबसे आगे हैं वहीं अपने बयानों को लेकर उन्होंने या तो सीएम बनूंगा या घर बैठूंगा कहकर आलाकमान को अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। वहीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने हरीश रावत के सीएम बनने के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान को तय करेगा। कांग्रेस पार्टी के नेता अभी से ‘विधानमंडल दल की बैठक’ और ‘मैं बनूंगा सीएम या घर बैठूंगा’ जैसी बातें कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को नतीजों से पहले ही जीत की सुगंध मिल गई है. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सपने तो हर कोई देखता है… “यदि होता किन्नर नरेश मैं राजमहल में रहता, सोने का सिंहासन होता सिर पर मुकुट चमकता”.कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने हरीश रावत के सीएम बनने के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान तय करेगा ? रणजीत रावत ने कहा कि चुने हुए विधायक विधानमंडल दल के नेता का नाम तय कर हाईकमान को भेजेंगे. उसके बाद ही हाईकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा?