मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA arear) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि अगले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार (Central Governement) कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे दे सकती है। सरकार ये फैसला अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को अगले महीने 2 लाख रुपये मिल सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल

Featured Image

मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। सूत्रों के मुताबिकत कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए।मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होनी है। ऐसी उम्मीद है कि इस मीटिंग में 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों के कारण सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर आश्वासन जरूर मिल सकता है।