बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में 2348 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जाने डिटेल
1 min read24/02/2022 6:59 am
प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म हुआ है। जिन परीक्षाओं के लिए उन्होंने अप्लाई किया था उनकी तैयारियों में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जुट गया है। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित की जाएगी। इस लिस्ट में 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती है।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर चुके हैं। इसके अलावा कुछ पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 मार्च तक निर्धारित है।राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी नौ मार्च तक आवेदन कर सकता है। गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है।आपकों यह भी बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर से पहले जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर ली थी, उनके परिणाम जारी करने की चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। फिलहाल आयोग ने अनुमति नहीं दी। मतलब चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद ही नतीजे सामने आएंगे।
Read Also This:
Advertisement

UKSSSC के इन पदों पर आई है भर्तियां
पुलिस विभाग में कांस्टेबल, 1521
पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल, 272
पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य, 221
पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर, 93
गन्ना निरीक्षक, 78
विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता, 76
मत्स्य निरीक्षक, 28
राजकीय पर्यवेक्षक, 28
दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ
पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ
सहायक विकास अधिकारी-छह
बागान पर्यवेक्षक- चार
गार्डन ओवरसियर- एक
बीज परीक्षण सहायक के-दो
फार्म पर्यवेक्षक-एक
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में 2348 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जाने डिटेल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









