UGC उत्तराखंड की बेटी ऋचा ने नेट परीक्षा में 99.65 % लाकर रचाया इतिहास, देशभर में प्रथम स्थान
1 min read
24/02/20227:14 pm
उत्तराखंड का इतिहास गौरव गाथा से भरा पड़ा हैं, और उत्तराखंड की बेटियो ने हर बार उत्तराखंड की शान बनाये रखी हैं, और हमे गौरवन्वित किया हैं, और आज की बेटिया किसी से कम नहीं ये तो हम सभी जानते हैं, फिर चाहे बात खेल के क्षेत्र की हो, फिल्म इंडसट्री की हो, या फिर देश को सँभालने की ही क्यों न हो,हर क्षेत्र मे बेटीयों ने झंडे गाड़े हैं, और नाम रोशन कर रही हैं, ऐसे ही एक गौरव गाथा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रहने वाली ऋचा जोशी की., जिन्होंने upsc के बाद कठिन परीक्षा माने जाने वाली यू जी सी नेट की परीक्षा 99 % अंकों के साथ पास की हैं ।
बता दे, कि ऋचा जोशी उत्तराखण्ड के जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं, और बहुत ही प्रतिभावान छात्रा हैं, और उन्होंने इस नेट की परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि 99 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश को चौंका भी दिया, उनकी हर कोई तारीफ़ कर रहा हैं, और आखिर करे भी क्यों न, आखिर उन्होंने उत्तराखंड का नाम पुरे प्रदेश भर में रोशन किया हैं।
पिता भी हैं, एक शिक्षक
नेट टोपर ऋचा जोशी के पिता भी खुद स्वयं एक शिक्षक हैं, और माता एक कुशल ग्रहणी हैं, और ऋचा के पिता वर्तमान में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में इतिहास के शिक्षक हैं, इनके पिता नाम चिंतामणि जोशी हैं, और माता का नाम इंद्रा जोशी हैं । ऋचा अपनी इस सफलता का श्रेय सपने माता पिता और गुरुजनो को देती हैं, वो बताती हैं, कि उनके माता पिता ने उन्हें शुरू से ही सपोर्ट किया और उनके शिक्षकों ने भी उनका मार्गदर्शन किया जिस कारण वो आज सफलता को हासिल कर चुकी हैं।
99 प्रतिशत के साथ बनाया इतिहास
वैसे तो हर साल हज़ारों युवा शिक्षक बनने के उद्येश्य से नेट की , और ugc नेट की तैयारी भी करते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही प्रतिभावान युवा का चयन हो पाता हैं., और कुछ युवा इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो कुछ युवा ऋचा जैसे न सिर्फ पास करते हैं, बलकि अच्छे नंबर लाकर इतिहास ही बना दते है , हमे उत्तराखंड की बेटीयों पर गर्व होना चाहिये ।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका आभार, और ऐसे ही दिलचस्प ख़बरों के लिए जुड़े रहिये दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल के साथ
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
UGC उत्तराखंड की बेटी ऋचा ने नेट परीक्षा में 99.65 % लाकर रचाया इतिहास, देशभर में प्रथम स्थान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उत्तराखंड का इतिहास गौरव गाथा से भरा पड़ा हैं, और उत्तराखंड की बेटियो ने हर बार उत्तराखंड की शान बनाये रखी हैं, और हमे गौरवन्वित किया हैं, और आज की बेटिया
किसी से कम नहीं ये तो हम सभी जानते हैं, फिर चाहे बात खेल के क्षेत्र की हो, फिल्म इंडसट्री की हो, या फिर देश को सँभालने की ही क्यों न हो,हर क्षेत्र मे बेटीयों
ने झंडे गाड़े हैं, और नाम रोशन कर रही हैं, ऐसे ही एक गौरव गाथा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रहने वाली ऋचा जोशी की., जिन्होंने upsc
के बाद कठिन परीक्षा माने जाने वाली यू जी सी नेट की परीक्षा 99 % अंकों के साथ पास की हैं ।
पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं, ये बेटी
बता दे, कि ऋचा जोशी उत्तराखण्ड के जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं, और बहुत ही प्रतिभावान छात्रा हैं, और उन्होंने इस नेट की परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि
99 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश को चौंका भी दिया, उनकी हर कोई तारीफ़ कर रहा हैं, और आखिर करे भी क्यों न, आखिर उन्होंने उत्तराखंड का नाम पुरे प्रदेश भर में रोशन
किया हैं।
पिता भी हैं, एक शिक्षक
नेट टोपर ऋचा जोशी के पिता भी खुद स्वयं एक शिक्षक हैं, और माता एक कुशल ग्रहणी हैं, और ऋचा के पिता वर्तमान में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय पिथौरागढ़ में इतिहास के शिक्षक हैं, इनके पिता नाम चिंतामणि जोशी हैं, और माता का नाम इंद्रा जोशी हैं । ऋचा अपनी इस सफलता का श्रेय सपने माता
पिता और गुरुजनो को देती हैं, वो बताती हैं, कि उनके माता पिता ने उन्हें शुरू से ही सपोर्ट किया और उनके शिक्षकों ने भी उनका मार्गदर्शन किया जिस कारण वो आज
सफलता को हासिल कर चुकी हैं।
99 प्रतिशत के साथ बनाया इतिहास
वैसे तो हर साल हज़ारों युवा शिक्षक बनने के उद्येश्य से नेट की , और ugc नेट की तैयारी भी करते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही प्रतिभावान युवा का चयन हो पाता हैं., और
कुछ युवा इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो कुछ युवा ऋचा जैसे न सिर्फ पास करते हैं, बलकि अच्छे नंबर लाकर इतिहास ही बना दते है , हमे उत्तराखंड की बेटीयों पर
गर्व होना चाहिये ।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका आभार, और ऐसे ही दिलचस्प ख़बरों के लिए जुड़े रहिये दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल के साथ