Ukraine Conflict: उत्तराखंड के स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे, परिजनों की जान सांसत में, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
1 min read24/02/2022 10:42 pm
यूक्रेन संकट के बाद वहां फंसे उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स के संबंधियों की जान हलक में आ गई है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे जिलों के कई छात्र यूक्रेन में जारी संकट के चलते वहीं फंस गए हैं। वहां से उनको भारत में लौटने का साधन भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगाातर है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके।
Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है। खबरें हैं कि कीव के हवाई अड्डे पर रूस ने धावा बोलकर कब्ज़ा कर लिया है। इस तनाव की वजह से यूक्रेन की लगभग सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बाधित हो चुकी हैं। एयर इंडिया और भारत से जुड़ी अन्य उड़ानें भी फिलहाल बाधित बताई जा रही हैं।
Read Also This:
इससे करीब एक हफ्ते पहले रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आसार के चलते भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवाइजरी वहां रह रहे भारतीयों को भेजकर कहा था कि अस्थायी तौर पर यूक्रेन छोड़ भारत लौटें। तभी से वहां रह रहे भारतीयों के परिजन चिंतित थे। यूक्रेन में काफी संख्या में उत्तराखंड के छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में कई छात्र वहां फंसे हुए हैं।
दस्तक पहाड़ की न्यूज पोर्टल को कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे रूद्रप्रयाग जिले के फलई गांव निवासी अवंतिका भट्ट और तोलियो गांव के अंकित चन्द्रा ने बताया कि वे लोग सुरक्षित है और लगातार अपने परिवार व भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। उनके साथ पढ़ रहे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी साथ में सुरक्षित है। हालांकि वहां भगदड़ मची है, फिर भी बस और मैट्रो फ्री है और कोई भी कहीं भी जा सकता है। फिलहाल लगभग 120 से अधिक भारतीय छात्र वहां फंसे हैं। जिनमें 33 स्टूडेंट्स उत्तराखंड से है। हालांकि इन सभी के परिजन यूक्रेन संकट से चिंतित हैं, उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है, उन्होंने भारत सरकार से बच्चों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।
रूद्रप्रयाग जिले में पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर –
वर्तमान में यूक्रेन में बनी राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा – उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई – मेल , पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जनपद रुद्रप्रयाग के निवासियों को सूचित किया जाता है कि, आपका कोई भी परिजन यदि वर्तमान समय में यूक्रेन में किसी भी कार्य हेतु गया हुआ है, सम्बन्धित व्यक्ति के सम्बन्ध में सूचना का निम्न विवरणानुसार डायल 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग के नंबर 7579257572 पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
1 नाम-
2 पिता का नाम-
3 घर का पता-
4 वर्तमान निवास (यूक्रेन) का पता-
5 मोबाइल नम्बर-
6 ई-मेल आईडी-
7 पासपोर्ट नम्बर-
अतः अनुरोध है कि जिस किसी के भी परिजन यूक्रेन में हैं, उनके सम्बन्ध में उपरोक्तानुसार विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Ukraine Conflict: उत्तराखंड के स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे, परिजनों की जान सांसत में, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129