कण्डारा गांव की बेटी सुमन ने पहले प्रयास में निकाला नेट-जेआरएफ, हो रही है तारीफ
1 min read25/02/2022 6:12 am
कहते है अगर मन में कुछ अलग करने का जुनून और आत्मविश्वास अडिग हो तो आपको अपने लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के कण्डारा गांव की होनहार बेटी सुमन ने। सुमन ग्राम कण्डारा की एक ऐसी छात्रा हैं, जिसने खुद को सोशियल मीडिया आदि से दूर ही नहीं रखा बल्कि स्वयम के प्रयास एव कड़ी मेहनत से बिना किसी कोचिंग के नेट परीक्षा में सफलता हासिल की। सुमन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहाँ परिवार में खुशी माहौल है, वही सुमन का कहना है कि उनके गुरुजनों, परिवार एवं विशेष रूप से उनके पिताजी की प्रेरणा से ही यह सब संभव हो सका है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कण्डारा गांव की बेटी सुमन ने पहले प्रयास में निकाला नेट-जेआरएफ, हो रही है तारीफ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129