Uttrakhand Education | छात्र छात्राओं के बाद अब इन्हें टेबलेट के लिए पैसा देने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर
1 min read28/02/2022 6:24 am
उत्तराखंड में छात्र छात्राओं के बाद अब शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। अब प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के 27 हजार से अधिक शिक्षकों को टैबलेट के लिए पैसा देने की तैयारी है।
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन में भी प्राथमिक के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की बात कही गई है। उसी के अनुसार विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तय समय पर वार्षिक प्लान तैयार किया जाए। शिक्षकों को मिलने वाले टैबलेट का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया जाएगा।केंद्र से मंजूरी मिली तो टैबलेट के लिए प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि इसके अलावा सोलर पैनल, नए स्कूल भवन, प्रयोगशाला आदि को भी वार्षिक प्लान में शामिल किया जा रहा है। वार्षिक एवं पांच साल का प्रस्तावित प्लान बनाकर 25 मार्च तक इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वार्षिक कार्ययोजना एवं वर्ष 2022-23 के बजट के संबंध में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को तय समय पर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप शिक्षा अधिकारी से लेकर अपर निदेशक एवं निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल रहे। निजी और सरकारी स्कूलों में बहुत अंतर है, टैबलेट का सद्उपयोग तब होगा जब बच्चों के पास भी वह चीज हो, लेकिन कोविड में देखने को मिला है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई की कोई सुविधा नहीं है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Uttrakhand Education | छात्र छात्राओं के बाद अब इन्हें टेबलेट के लिए पैसा देने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129