Job : शिक्षक बनने की राह हुई आसान, उत्तराखंड में 1300 से ज्यादा एलटी शिक्षकों की होगी भर्ती, पढ़िए डिटेल
1 min read02/03/2022 9:09 pm
उत्तराखंड में बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। नई सरकार बनने के बाद जल्द ही शिक्षा विभाग में 1300 से ज्यादा पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। दरअसल एलटी से प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन की वजह से बड़ी संख्या में पद खाली हो रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस खाली पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव तैयार कर रहा है। विभागीय कोटे के अनुसार 1300 से ज्यादा पदों को सीधी भर्ती से भरा जाना है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इसकी पुष्टि की। आचार संहिता की वजह से उन्होंने इस विषय पर अधिक टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि निदेशालय स्तर पर भर्ती का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एलटी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर पूर्व में लोक सेवा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव पर आयोग ने कुछ जानकारियां मांगी थी। आयोग की आपत्तियों का समाधान करते हुए प्रमोशन का संशोधित प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। अब शासन से औपचारिक पत्र आयोग को जाना है। इसके बाद आयोग डीपीसी की तारीख तय कर देगा। बंपर प्रमोशन की वजह से एलटी कैडर में खाली होने वाले पदों को भरने के लिए भी शिक्षा विभाग ने अभी से कसरत शुरू कर दी। इन पदों को वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार विभागीय कोटे के अनुसार 2200 पदों में 40 फीसदी को बेसिक से प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा। बाकी 1300 से ज्यादा पद सीधी भर्ती के होंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Job : शिक्षक बनने की राह हुई आसान, उत्तराखंड में 1300 से ज्यादा एलटी शिक्षकों की होगी भर्ती, पढ़िए डिटेल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129