यूक्रेन से सकुशल वतन लौटे रूद्रप्रयाग के सभी छात्र, परिजन बोले थैंक्स मोदी
1 min read
05/03/20226:48 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल
भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत हर दिन यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी हो रही है। इस क्रम में रूद्रप्रयाग जिले के सभी पांचों छात्र सकुशल भारत लौट चुके हैं। इनमें अगस्त्यमुनि निवासी अंकित चन्द्रा और अवंतिका भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं, वहीं लिपिक्षा कुंवर और उत्कर्ष शुक्ला भी अपने घर ऊखीमठ और धूमसिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन सभी ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है।
रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय पिछले कई दिनों से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं।
बागची ने ऑपरेशन गंगा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, अगले 24 घंटों में 16 फ्लाइट भारत पहुंचने के बाद लगभग ऐसे सभी भारतीय भारत पहुंच जाएंगे जो यूक्रेन बॉर्डर पार करके पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में हैं. हम आगे भी लगातार फ्लाइट शेड्यूल करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने विशेष ट्रेनों के लिए यूक्रेन के अधिकारियों से अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस बीच, हम बसों की व्यवस्था कर रहे हैं.विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और पिसोचिन पर हमारी विशेष नजर है. हम वहां कुछ बसें चलाने में कामयाब रहे हैं. 5 बसें पहले से चालू हैं और शाम को और बसें चलाए जाने की तैयारी है. पिसोचिन में फंसे 900 से 1000 भारतीय और सूमी में 700 से अधिक भारतीयों को लेकर हम चिंतित हैं।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
यूक्रेन से सकुशल वतन लौटे रूद्रप्रयाग के सभी छात्र, परिजन बोले थैंक्स मोदी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल
भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत हर दिन यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी हो रही है। इस क्रम में रूद्रप्रयाग जिले के सभी
पांचों छात्र सकुशल भारत लौट चुके हैं। इनमें अगस्त्यमुनि निवासी अंकित चन्द्रा और अवंतिका भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं, वहीं लिपिक्षा कुंवर और उत्कर्ष
शुक्ला भी अपने घर ऊखीमठ और धूमसिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन सभी ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है।
रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय पिछले कई दिनों से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास
कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे
हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं।
बागची ने ऑपरेशन गंगा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, अगले 24 घंटों में 16 फ्लाइट भारत पहुंचने के बाद लगभग ऐसे सभी भारतीय भारत पहुंच जाएंगे जो यूक्रेन
बॉर्डर पार करके पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में हैं. हम आगे भी लगातार फ्लाइट शेड्यूल करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने विशेष
ट्रेनों के लिए यूक्रेन के अधिकारियों से अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस बीच, हम बसों की व्यवस्था कर रहे हैं.विदेश मंत्रालय की ओर से
जानकारी दी गई कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और पिसोचिन पर हमारी विशेष नजर है. हम वहां कुछ बसें चलाने में कामयाब रहे हैं. 5 बसें पहले से चालू हैं और शाम को और
बसें चलाए जाने की तैयारी है. पिसोचिन में फंसे 900 से 1000 भारतीय और सूमी में 700 से अधिक भारतीयों को लेकर हम चिंतित हैं।