राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट 2022 (NEET 2022) आयोजित करती है। डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले लगभग 15 लाख से अधिक उम्मीदवार हर साल NEET देने के लिए उपस्थित होते हैं। एनटीए ने अभी तक नीट-यूजी 2022 परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की है। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 का आयोजन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में किए जाने का सुझाव राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की चिकित्सा सलाहकार परिषद (एमएसी) द्वारा दिए जाने के अपडेट विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दिए जा रहे हैं। इन अपडेट के अनुसार एमएसी द्वारा एनटीए को सुविधा के अनुसार परीक्षा तारीख चुनने का सुझाव दिया गया है। इनके अतिरिक्त, नीट यूजी 2022 को लेकर अपडेट एनटीए द्वारा अगले सप्ताह में 10 मार्च 2022 तक जारी कर दिए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Featured Image

हालांकि, दूसरी तरफ, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2022 को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। ऐसे में इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, पर nta.ac.in पर नजर बनाए रखें। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार भारत सरकार के आधिकारिक मोबाइल अप्लीकेशन ‘संदेश (SANDES)’ ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवार एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 के अपडेट आधिकारिक तौर पर जान सकेंगे। नीट 2022 का आयोजन पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) में 89,395 एमबीबीएस , 27,948 बीडीएस , 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी और एएच सीटों में प्रवेश के लिए किया जाएगा, इसमें 1,899 एम्स और 249 जिपमर सीटें भी शामिल हैं। पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे खुद को अपडेट रखने के लिए नीट 2022 एग्जाम डेट्स पर लेख पढ़ें। नीट प्रश्न पत्र (NEET Question Paper) में छात्रों से 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। नीट (एनईईटी) में सफलता दिलाने में मददगार सही किताबों के चुनाव का महत्व नीट यूजी के आकांक्षी को हर उम्मीदवार को पता होना चाहिए। यदि भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने का लक्ष्य है, तो नीट 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का चयन निश्चित तौर पर इस तैयारी का सबसे अहम हिस्सा है। उम्मीदवार यहां नीट की किताबों की सूची देख सकते हैं।   भौतिकी Concepts of Physics by H. C. Verma Objective Physics by DC Pandey Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick, and Walker Fundamental Physics by Pradeep Problems in General Physics by IE Irodov Physical Chemistry by OP Tandon रसायन विज्ञान ABC of Chemistry for Classes 11 and 12 by Modern Concise Inorganic Chemistry by JD Lee Dinesh Chemistry Guide Practise books by VK Jaiswal (Inorganic), MS Chauhan (Organic) and N Awasthi (Physical) जीव विज्ञान Biology Vol 1 and Vol 2 by Trueman Objective Biology by Dinesh Objective Botany by Ansari Pradeep Guide on Biology GRB Bathla publications for Biology