कांग्रेस एक बाघ है, और भाजपा के वो कुख्यात! कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड एंट्री से हलचल मची
1 min read07/03/2022 7:22 am
बीजेपी के ऑब्जर्वर के तौर पर मतगणना से ठीक पहले पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री ने भाजपा-कांग्रेस में हलचल मचा दी है। हालांकि बंगाल चुनावों में विजयवर्गीय कोई खास असर नहीं छोड़ पाए लेकिन जोड़ तोड़ की गणित में उन्हें महारथी माना जाता है। कैलाश विजयवर्गीय ने देहरादून पहुंचकर सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की।
Advertisement

. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक की. बता दें, कल सोमवार को होने वाली बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में विजयवर्गीय शामिल होंगे और चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा करेंगे।कैलाश विजयवर्गीय का उत्तराखंड दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. यह वही नेता हैं जो पिछले विधानसभा चुनावों से पहले हुए कांग्रेस में तमाम घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार थे. माना जाता है कि कैलाश विजयवर्गीय ने देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में उत्तराखंड में उनकी एंट्री होना कई मायनों में अहम मानी जा रही है।तो वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा है. उन्होंने विजयवर्गीय को कुख्यात बताया है. गणेश गोदियाल ने कांग्रेस को एक बाघ बताया है. उन्होंने कहा कि बाघ के सरहद पर आने से पहले की हलचल बीजेपी में देखी जा सकता है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने के लिए सात मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे. बैठक में विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों के लिए रणनीति बनेगी. बैठक में मतगणना को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के अलावा इसमें सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी व सभी विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कांग्रेस एक बाघ है, और भाजपा के वो कुख्यात! कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड एंट्री से हलचल मची
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129