8 बजे मतगणना प्रारंभ, 14 और 13 राउंड में पूरी होगी रूद्रप्रयाग-केदारनाथ की काउंटिंग
1 min read08/03/2022 6:30 pm
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में मतगणना हेतु तैनात किए गए माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को जिला कार्यालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों का भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद की दोनों विधान सभा के लिए नामित किए गए पर्यवेक्षक जिसमें विधान सभा केदारनाथ हेतु डाॅ. जे. बालाजी एवं रुद्रप्रयाग विधान सभा हेतु पर्यवेक्षक सुभा मुखर्जी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर भास्करानंद पुरोहित, कपिल पाण्डे, किशन रावत द्वारा उपस्थित कार्मिकों को प्रीकाउंटिंग, डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की गणना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि आगामी 10 मार्च को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना के लिए जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी एवं कार्मिक को दिए गए हैं वह अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी सावधानी एवं सतर्कता के साथ करें तथा उन्हें जो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसे गंभीरता से प्राप्त करें ताकि मतगणना के समय गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से आरंभ किया जाएगा इसके लिए सभी अधिकारी एवं कार्मिक मतगणना परिसर में प्रातः 7 बजे से पूर्व अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि दोनों विधान सभाओं में मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 7-7 टेबल लगाई गई हैं तथा प्रीकाउंटिंग हेतु 10-10 टेबल लगाई गई हैं जिसमें विधान सभा रुद्रप्रयाग की काउंटिंग 14 राउंड में पूर्ण होगी तथा विधान सभा केदारनाथ की काउंटिंग 13 राउंड में पूर्ण की जाएगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
8 बजे मतगणना प्रारंभ, 14 और 13 राउंड में पूरी होगी रूद्रप्रयाग-केदारनाथ की काउंटिंग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129