केदारनाथ विधानसभा पर भाजपा की प्रत्याशी शैलारानी रावत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत को 8752 मतों से भारी अंतर से शिकस्त दी है। शैलारानी रावत को कुल 21886 मत पड़े जबकि दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत को 13423 मत पड़े। वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 12557 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं आम आदमी पार्टी के सुमंत तिवारी को 4647, निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल को 3088 , यूकेडी के गजपाल रावत को 746, सीपीआई के राजाराम सेमवाल को 689, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम लाल चंद्रवार को 584, बद्रीश को 240, मनोज तिनसोला 280 कुलदीप सिंह को 795, रेखा देवी को 697, सूरज सिंह को 360 मत पड़े। वहीं 751मत नोटा के पड़े। 80मत रिजेक्ट हुए। इस सीट पर कुल 58417 मत पड़े। समाचार लिखे जाने तक अभी 3107 पोस्टल बैलेटो की गणना जारी है।

Featured Image