सीएम धामी ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, बोलो, जो वादा किया है निभायेंगे..
1 min read
11/03/20223:37 pm
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है । कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा, हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह नई सरकार बनने तक काम करते रहें।
इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगें
वहीं कैबिनेट मीटिंग के पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी… आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी। उन्होने कहा कि मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना। उत्तराखंड में पहली बार मिथक टूटा है, और 2/3 बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। हम आगे भी सारे वादे पूरे करेंगे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
सीएम धामी ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, बोलो, जो वादा किया है निभायेंगे..
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है । कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना
इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा, हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह नई सरकार बनने तक काम करते रहें।
इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का
इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगें
सारे वादे करेंगे पूरे- पुष्कर सिंह धामी
वहीं कैबिनेट मीटिंग के पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया
चलेगी... आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी। उन्होने कहा कि मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना। उत्तराखंड में
पहली बार मिथक टूटा है, और 2/3 बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। हम आगे भी सारे वादे पूरे करेंगे।